ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: भगवान शनि की पूजा बेहद शुभ मानी गई है. उन्हें न्याय और कर्म का स्वामी ग्रह भी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं. शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा होती है. कहा जाता है कि इस पवित्र दिन में जो भी भक्त भगवान शनि की पूजा करते हैं और उनके लिए उपवास रखते हैं उन्हें कर्मफल दाता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. लेकिन शनि देव जब किसी राशि में वक्री अवस्था में होते हैं, तो उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है. बता दें कि फिलहाल शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं और जल्द ही शनि देव इसी राशि में वक्री होंगे.
इन राशियों पर होगा शनि का दुष्प्रभाव
लोकल 18 के साथ खास बातचीत में पुजारी प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि 29 जून 2024 को शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे. 29 जून को रात करीब 12 बजकर 35 मिनट पर शनि देव वक्री अवस्था में आए जाएंगे और 15 नवंबर 2024 तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे. ऐसे में शनि की उल्टी चाल कई राशियों पर भारी पड़ सकती है और लगभग 5 महीने का समय कुछ राशियों के लिए दुखदाई रह सकता है.शनि की उल्टी चाल मेष राशि वालों के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है. आपके कार्यों में इस दौरान रुकावटें पैदा होगी और धन हानि की भी संभावना है. वृषभ राशि वाले जातकों पर भी शनि की उल्टी चाल नकारात्मक प्रभाव डालेगी. शनि वक्री होकर मकर राशि वालों की भी परेशानी बढ़ाने वाले हैं. शनि वक्री का अशुभ प्रभाव मीन राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
शनि के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय
पुजारी प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि शनि की वक्री दृष्टि से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनि देव के साथ हनुमानजी और भगवान भैरव की भी पूजा करनी चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.शनिवार के दिन काली तिल, काली उड़द, लोहा, सरसों तेल, काला वस्त्र, काला जूता आदि दान करना चाहिए.शनि की वक्री अवस्था जिस राशि के लिए अशुभ होती है, उन्हें प्रतिदिन काले कौवे और काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 12:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.