अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों के इस प्रकार के घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. तो वहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि को सभी ग्रहों के मुताबिक काफी महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है . शनि ढाई वर्षो तक एक राशि में विराजमान रहते हैं इस राशि में वह अपना नक्षत्र परिवर्तन करते हैं वक्री होते हैं और गोचर करते हैं. एक बार फिर शनि 29 जून को कुंभ राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि जून के महीने में होने वाले शनि वक्री से किन राशि के जातक को त्राहिमाम करना पड़ेगा.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 29 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. यानी की उल्टी चाल चलेंगे. जिसका प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशि ऐसी हैं जिस पर शनि की उल्टी चाल काफी कष्टकारी रहने वाली है.
मेष राशि: मेष राशि के जातक को शनि का यह चाल काफी कष्टकारी रहेगा. हर काम में रुकावट आएंगे मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं. सेहत संबंधित परेशानियां रहेगी. इस दौरान सेहत को लेकर लापरवाही न करें. परिवार में मनमुटाव रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जाता के को कई तरह का नुकसान उठाना पड़ेगा बिजनेस और करियर में महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर सोच समझ कर ही निर्णय ले एक गलत फैसला भारी पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में कई तरह की रुकावटें आ सकती हैं. दांपत्य जीवन में खटास उत्पन्न हो सकती है
मकरराशि: मकर राशि के जातक के लिए मुश्किलों में वृद्धि होगी पैसे की तंगी रहेगी सावधान रहने की जरूरत है. दुश्मन आपका विरोध में खड़े हो सकते हैं सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
कुंभराशि: कुंभ राशि के जातक को हर क्षेत्र में नकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. नौकरी में सावधानी बरतने की जरूरत है. परिवार का ख्याल रखें सेहत संबंधित परेशानियां आ सकती है. रुका हुआ धन नहीं मिल सकता है व्यापार में रुकावट आएगी.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 12:58 IST