Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIPL 2024 शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मांगी माफी

IPL 2024 शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मांगी माफी

IPL 2024 : आईपीएल के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने अपने बच्चों के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घूम-घूमकर फैंस का धन्यवाद कह रहे थे, इसी दौरान वे गलती से जियो सिनेमा के लाइव शो के दौरान कमरे में आ गए और शो को बाधित कर दिया. इसके बाद जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि मैंने ध्यान नहीं दिया कि आपलोग लाइव शो में थे. जिस वक्त शाहरुख खान ने लाइव शो को बाधित किया उस वक्त आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना बातचीत कर रहे थे.

शाहरुख खान के साथ सुहाना और अबराम भी थे

शाहरुख खान ने इन कमेंटेटर को गले लगाया और दर्शकों से भी माफी मांगी. उन्होंने कहा कि आप लाइव शो देख रहे थे, मैं बीच में आ गया. उस वक्त शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी थी, जिन्होंने अपने भाई अबराम का हाथ पकड़ा हुआ था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान शाहरुख की तारीफ की और कहा कि उन्होंने शो रोका नहीं हमारा दिन बा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

Also Read : RR vs RCB, IPL 2024: मैच से पहले जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

KKR vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में

मिचेल स्टार्क ने किया कमाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में खेले गए पहले क्वालिफायर में कोलकाता के गेंदबाजों ने सनराइजर्स के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. जिसकी वजह से मात्र राहुल त्रिपाठी ही 55 रन तक पहुंच पाए. मिचेल स्टार्क ने कल तीन विकेट चटकाए और प्लेयर आॅफ दि मैच भी घोषित किए गए. हैदराबाद की टीम ने 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर 13.4 ओवर में 164 रन बना लिए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लीग मैच में प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रही थी. आज राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होना है, जो टीम जीतेगी वो 24 मई को दूसरा क्वालिफायर खेलेगी और उसके बाद फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा.

Also Read :आईपीएल के बाद साक्षी धोनी ने माही से जुड़ा ये पोस्ट…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular