Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentShabana Azmi Birthday: कॉफी बेचने से लेकर 5 नेशनल अवॉर्ड तक, शबाना...

Shabana Azmi Birthday: कॉफी बेचने से लेकर 5 नेशनल अवॉर्ड तक, शबाना आजमी की शानदार जर्नी नहीं है किसी इंस्पिरेशन से कम

जब शबाना ने कॉफी बेची और लाइफ के लेसन सीखे

Shabana Azmi Birthday: शबाना आजमी आज बॉलिवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका सफर बहुत ही सादा और मेहनत से भरा था.  बचपन में उन्होंने तीन महीने तक पेट्रोल पंप पर कॉफी बेची, जिससे उन्हें 30 रुपए रोज मिलते थे. इस काम ने उन्हें सिखाया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, और इससे उनके अंदर सेल्फकॉन्फिडेंस बढ़ा.

फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री

शबाना ने 1974 में ‘अंकुर’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी. इस फिल्म में उन्होंने एक नौकरानी का रोल किया, जो प्रेग्नेंट हो जाती है. उनकी एक्टिंग इतनी कमाल की थी कि उन्हें पहले ही नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. बस फिर क्या था, शबाना की जर्नी शुरू हो गई और एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में उन्हें मिलती गईं.

एक्ट्रेस ही नहीं, समाज सुधारक भी

शबाना आजमी सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि समाज में भी बदलाव लाने में लगी रहती हैं. वो हर बार ऐसी फिल्में चुनती हैं, जिनसे कोई ना कोई सोशल मैसेज मिलता है. उनकी फिल्में ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’, और ‘गॉडमदर’ में उनके दमदार रोल्स ने फैंस का दिल जीत लिया.

Shabana azmi birthday

जिंदगी का सबक: कभी हार मत मानो

शबाना की जर्नी से हमें ये सीख मिलती है कि अगर आप जिंदगी में कभी हार नहीं मानते और लगातार मेहनत करते रहते हैं, तो सफलता जरूर मिलती है. आज वो पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं, और हर कोई उनकी इस जर्नी से इंस्पायर होता है.

शबाना की जर्नी: एक सच्ची इंस्पिरेशन

शबाना का सफर बहुत स्ट्रगल से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. उनकी कहानी हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. 

वर्क फ्रंट

अगर काम की बात करे तो शबाना आजमी को आखिरी बार साल 2023 में दो फिल्मों में देखा गया था, जिस में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और घूमेर जैसी फिल्मे शामिल है.

शबाना आजमी एक टैलेंट एक्ट्रेस है जिन्होंने बॉलीवुड को ना जाने कितनी हिट फिल्मे दी है और हम सब को इन्स्पायर किया है, आज उनके जन्मदिन प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देती है.

Also read:भारतीय सिनेमा में शबाना आजमी ने पूरे किए 50 साल, एक्ट्रेस के योगदान के लिए मिलेगा खास ट्रिब्यूट

Also read:धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर शबाना आजमी ने कही बड़ी बात, बोलीं-अब समय आ गया…

Also read:सनी देओल की लाहौर 1947 में इस दिग्गज अभिनेत्री की हुई एंट्री, फिल्म की कहानी LEAK


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular