Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessStock Market: शुरुआती कारोबार में ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ...

Stock Market: शुरुआती कारोबार में ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ कमजोर

Stock Market: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिर दिन शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 166.93 अंक गिरकर 81,176.53 अंक पर आ गया. हालांकि, मार्केट के प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 81,587.76 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, लेकिन वह ऊंचाई को बरकरार नहीं रख सका. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के (Nifty) ने भी 24,854.80 के अपने नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचने के बाद 73.1 अंक गिरकर 24,727.75 पर अपने कामकाज की शुरुआत की.

इन्फोसिस के शेयर में तीन प्रतिशत तक तेजी

शेयर बाजार के खुलने के साथ ही सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई है. कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,368 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि के अपने अनुमान को भी बढ़ा दिया है। इससे आईटी क्षेत्र में सुधार का संकेत मिलता है. एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले और अदानी पोर्ट्स के शेयर भी लाभ में रहे.

ये भी पढ़ें: छोटी कंपनियों के Penny Stocks ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, देखें टॉप 10 लिस्ट

एशियाई बाजारों का क्या है हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. गुरुवार को अमेरिका का डाऊ जोंस गिरावट के साथ बंद हुआ. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,483.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular