Monday, December 16, 2024
HomeBusinessStock Market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी का शीर्षासन

Stock Market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी का शीर्षासन

Stock Market: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार सुबह के कारोबार में मजबूती के साथ सूर्य नमस्कार करता नजर आया. कारोबार के दौरान वह मजबूती को बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार के आखिर में बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स-निफ्टी तेज गिरावट के साथ शीर्षासन करते नजर आए. कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.03 अंक गिरकर 77,209.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.90 अंक कमजोर होकर 23,501.10 पर बंद हुआ. हालांकि, सेंसेक्स ने 329.52 अंक की बढ़त के साथ 77,808.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर से अपने कामकाज की शुरुआत की थी, जबकि निफ्टी भी 100.1 अंक बढ़कर 23,667.10 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया.

नुकसान में रहे ये शेयर

कारोबार के आखिर में जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख रहा, उनमें टाटा केमिकल्स, रैमको सीमेंट, मैरिको, चोला इन्वेस्टमेंट, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, डालमिया भारत, डीएलएफ, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटी यूनियन बैंक, डाबर इंडिया, भारत पेट्रोलियम और गेल शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, उनमें हैवेल्स इंडिया, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, जिंदल स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, नाल्को, हिंडाल्को, इन्फोसिस और अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं.

वैश्विक बाजारों का हाल

वैश्विक बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजार में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 415.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 85.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

और पढ़ें: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर को 5.25 फीसदी पर कायम रखा

बढ़त के बाद क्यों गिरा बाजार

वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच स्थानीय बाजार में तेल एवं गैस, पूंजीगत उत्पाद और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में बिकवाली होने से लगातार छह सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 676.93 अंक गिरकर 76,802 पर भी आ गया था.

और पढ़ें: एलआईसी से भी बड़ा आईपीओ लाने जा रही है Hyundai, सेबी में दस्तावेज दाखिल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular