Sensex: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80000 अंकों के पार पहुंचकर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी 24000 अंक को पार करके रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ पहली बार 80,049.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 15.65 अंक या 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 24,302.10 अंक पर पहुंच गया.
लाभ में रहे ये शेयर
शेयर बाजार की जोरदार तेजी में इन्फोसिस, सन फार्मा, सिटी यूनियन बैंक, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, टीवीएस मोटर, टाटा मोटर्स, आईसीआईसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, डॉ लाल पैथ लैब्स और जायडस लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयर लाभ में रहे. इसके अलावा, रैमको सीमेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस, विप्रो, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, अपोलो टायर्स और यूनाइटेड ब्रेवरीज के शेयर नुकसान में रहे.
ये भी पढ़ें: आपके पास 500 रुपये वाला नोट कहीं नकली तो नहीं? जान लें आरबीआई की गाइडलाइन्स
दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जकार्ता कंपोजिट के साथ बंद हुए. चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी का रुख देखा गया. अमेरिका का डाऊ जोंस मजबूत बना हुआ है. वैश्विक बाजार में कमजोरी के साथ सोना 2,358.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 72,401 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. अंतराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 86.89 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: रॉकेट की तेजी से चढ़ा बाजार तो CJI ने सेबी-सैट को किया आगाह, बोले- धैर्य धरे रहें