Snesex: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में इतिहास रच दिया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने 80000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर पर घंटी बजा दी. हालांकि, बाद में वह खिकसकर 79,907.30 के स्तर पर आ गया. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 80,000 अंक के पार पहुंचा है, जबकि निफ्टी 24,300 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
80,028.50 अंक पर खुला Sensex
घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत होते ही बुधवार को बीएसई सेंसेक्स पहली बार 80000 के पार पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 587.05 अंक या 0.74 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ सेंसेक्स 80,028.50 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 172.70 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई से कारोबार की शुरुआत की. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,000.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
Sensex की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
और पढ़ें: Kamala Harris बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति, जो बाइडेन डिमेंशिया के शिकार
फायदे में एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
और पढ़ें: Gold Price: सोना-चांदी के घट गए दाम, गहने बनाना बेहद आसान