Monday, December 16, 2024
HomeBusinessSensex: सेंसेक्स 79243 पर सवार, अबकी बार 80000 के पार

Sensex: सेंसेक्स 79243 पर सवार, अबकी बार 80000 के पार

Sensex: वैश्विक बाजारों में नरमी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार 27 जून 2024 जोरदार तेजी देखी गई. कारोबार के आखिर में बबंई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79,000 के पार पहुंच गया है. इसके साथ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 24,000 के पार पहुंच गया है. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो सेंसेक्स ने जोर लगाया, तो अबकी बार अगले सप्ताह यह 80,000 के पार भी पहुंच सकता है. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 568.93 अंक की छलांग के साथ पहली बार 79,000 अंक के पार यानी 79,243.10 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 175.70 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 24,044.50 अंक पर पहुंच गया.

लाभ में रहे ये शेयर

शेयर बाजार की तेजी में जिन कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गई, उनमें इंडिया सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, विप्रो, मुथूट फाइनांस, वोडाफोन आइडिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, उनमें लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, अदाणी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ.

और पढ़ें: Harshad Mehta के फेवरेट स्टॉक ने लाखों को बनाया करोड़पति, आज क्या है स्थिति

एशियाई बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 85.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,535.43 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

और पढ़ें: Remittance पाने के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा, पाकिस्तान फिसड्डी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular