Sunday, October 20, 2024
HomeBusinessStock Market: शुरुआती बढ़त को बरकरार न रख सका सेंसेक्स, निफ्टी में...

Stock Market: शुरुआती बढ़त को बरकरार न रख सका सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़ोतरी

Stock Market: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख की वजह से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 29 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में बढ़त दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 23.12 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 81,355.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी मामूली 1.25 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,836.10 अंकों के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 416.62 अंक उछलकर 81,749.34 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 145.6 अंक की बढ़त के साथ 24,980.45 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला था. बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके.

17 कंपनियों के शेयरों में तेजी

कारोबार के आखिर में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सूचीबद्ध 17 कंपनियों के शेयर में तेजी रही, जबकि 13 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, उनमें एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नुकसान रहा, उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल और टाइटन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: PNB के शेयर में जोरदार उछाल, निवेशकों को बना रहा मालामाल

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में सकारात्मक रुख रहा. अमेरिका का डाऊ जोंस भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त का रुख देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 2,394.45 प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 81.05 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular