Monday, November 18, 2024
HomeBusinessरॉकेट बना Sensex तो कई शेयरों ने बाजी मारी, जानें किस कंपनी...

रॉकेट बना Sensex तो कई शेयरों ने बाजी मारी, जानें किस कंपनी का शेयर टॉप गेनर

Sensex: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार का पैर जमीन पर टिके नहीं टिक रहा है. बाजार में आई जोरदार तेजी से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी रॉकेट बन गए. इन दोनों सूचकांकों में जोरदार उछाल की वजह से कई कंपनियों के शेयरों ने बाजी मारी. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती सौदों में 84,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गया. निफ्टी ने भी अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ.

दोपहर के कारोबार में 1292.03 अंक उछला सेंसेक्स

शुरुआती सौदों में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 975.1 अंक उछलकर 84,159.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. दोपहर 12.52 बजे बीएसई सेंसेक्स 1292.03 अंक की बढ़त के साथ 84,476.83 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. वहीं, शुरुआती सौदे में एनएसई निफ्टी 271.1 अंक की बढ़त के साथ 25,686.90 अंक के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. दोपहर 12.52 बजे के बाद यह भी 385.05 उछलकर 25,800.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स की 27 कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल

दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 27 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 5.03% की छलांग लगाकर 2937.15 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड ट्रुबो, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर 1% से अधिक मुनाफे में कारोबार करने वाले शेयर हैं. भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: अरे बाप रे! इतना महंगा चावल? कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

निफ्टी50 में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर

एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 में भी ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर बना हुआ है. इसका शेयर 4.76% की तेजी के साथ 2,930.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. सुबह के सौदे में यह 2,798.70 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर खुला था. इसके अलावा, निफ्टी50 में बढ़त वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, अदाणी एंटरप्राइजेज, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, लार्सन एंड ट्रुबो, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ें: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी में 3 करोड़ जीतने का सुनहरा चांस, जानें कब होगा ड्रॉ


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular