Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentSector 36 Review: जानिए 5 कारण क्यों इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को...

Sector 36 Review: जानिए 5 कारण क्यों इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को देखना है जरूरी

ओटीटी एंटरटेनमेंट का नया तरीका

Sector 36 Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब मनोरंजन का नया जरिया बन चुके हैं. हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज आती हैं जो दर्शकों को बांध कर रखती हैं. इस हफ्ते की एक खास फिल्म है सेक्टर 36, यह फिल्म, जो निठारी कांड की घटनाओं पर आधारित है, और इसे जरुर देखा जाना चाहिए. आइए जानते हैं इस फिल्म को देखने के 5 बड़े कारण:

 1. विक्रांत मस्सी और दीपक डोबरियाल की जबरदस्त अदाकारी

इस फिल्म का सबसे पहला और मुख्य आकर्षण विक्रांत मस्सी और दीपक डोबरियाल की दमदार एक्टिंग है. विक्रांत ने फिल्म में एक साइकोपैथ सीरियल किलर का रोल निभाया है जबकि दीपक एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. दोनों ने अपने किरदारों को इतनी मजबूती से निभाया है कि आप फिल्म से नजर नहीं हटा पाएंगे.

2. निठारी कांड की सच्चाई

सेक्टर 36 फिल्म निठारी कांड पर आधारित है, जिसे आप एक बार देखकर भूल नहीं पाएंगे. फिल्म आपको न केवल सच्ची घटनाओं से परिचित कराती है बल्कि इसके पीछे की डरावनी रियलिटी से भी. इस फिल्म का हर एक सीन दर्शकों को चौंका देता है और उन्हें सोचने पर मजबूर कर देता है.

Sector 36 review

 3. सस्पेंस और थ्रिल का परफेक्ट मिक्स

फिल्म में शुरुआत से लेकर अंत तक सस्पेंस का माहौल बना रहता है. फिल्म की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, लेकिन दर्शकों की उत्सुकता हर पल बढ़ती रहती है. दीपक डोबरियाल का किरदार कहानी में एक नया मोड़ लाता है और विक्रांत का रहस्यमयी करैक्टर इस थ्रिल को और बढ़ा देता है.

4. सामाजिक मुद्दों पर ध्यान

फिल्म केवल क्राइम की कहानी नहीं है, बल्कि इसके मीडियम से कुछ गहरे सामाजिक मुद्दों को भी छुआ गया है. फिल्म में भ्रष्टाचार, ऊंच-नीच की राजनीति और अमीर-गरीब के बीच के स्ट्रगल को भी उभारा गया है. ये मुद्दे दर्शकों को सोचने पर मजबूर करते हैं.

 5. डार्क क्राइम और सच्चाई का संगम

अगर आपको डार्क क्राइम थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो सेक्टर 36 आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. फिल्म की कहानी जितनी सच्ची है, उतनी ही डरावनी भी. हालांकि, फिल्म के कुछ हिस्से कमजोर पड़ जाते हैं, लेकिन फिर भी यह अपने मेसेज को दर्शकों तक पहुंचाने में सफल होती है.

ये 5 कारण आपको सेक्टर 36 को इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए काफी हैं. इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिल और अदाकारी का जबरदस्त मिक्स है जो इसे देखना जरूरी बना देता है.

Also read:Gyaarah Gyaarah : अगर आप भी कुछ नया देखना चाहते है तो, ये है 5 बड़े कारण शो देखने के 

Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा

Also read:एक ऐसी सीरीज जिसमे आखिर तक नहीं समझ पायेंगे कौन है मास्टरमाइंड, शो का हर ट्विस्ट कर देगा हैरान



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular