Friday, December 13, 2024
HomeBusinessSCSS: पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम पर मिल रहा 8.2% ब्याज,...

SCSS: पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम पर मिल रहा 8.2% ब्याज, हर महीने 20,000 रुपये पेंशन पक्का

SCSS: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक लोकप्रिय और सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसे विशेष रूप से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. यह योजना गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी प्रदान करती है. वर्तमान में, SCSS पर 8.2% की ब्याज दर दी जा रही है, जो कि फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है.

कैसे मिलेगी हर महीने 20,000 रुपये की पेंशन

यदि आप इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 8.2% की वार्षिक ब्याज दर के आधार पर आपको सालाना 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. यह ब्याज आपको त्रैमासिक आधार पर दिया जाता है, यानी हर तीन महीने में 61,500 रुपये आपके हाथ में आएगा. इसे मासिक आधार पर विभाजित करें, तो यह लगभग 20,500 रुपये होता है.

SCSS की क्या है खासियत

  • सरकार की ओर से तिमाही आधाार पर 8.2% ब्याज दर तय की जाती है.
  • यह स्कीम 5 साल में परिपक्व हो जाता है.
  • इसे 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

SCSS में निवेश की सीमा

  • न्यूनतम 1,000 रुपये
  • अधिकतम 30 लाख रुपये
  • त्रैमासिक आधार पर ब्याज भुगतान
  • निवेश पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट उपलब्ध है. हालांकि, ब्याज आय कर योग्य है.

कौन जमा कर सकता है SCSS में पैसा

  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • 55 से 60 वर्ष की आयु के लोग (जो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के तहत रिटायर हुए हैं) भी पात्र हैं1

SCSS के फायदे

  • सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न
  • नियमित आय का स्रोत
  • सरकारी समर्थन की वजह से जोखिम नहीं

इसे भी पढ़ें: महंगाई से आम आदमी को मिली राहत, फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ी उम्मीद

स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • योजना से पहले ही बाहर निकलने पर पेनाल्टी लगती है.
  • यह योजना केवल व्यक्तिगत निवेशकों के लिए है, एचयूएफ या एनआरआई इसके लिए पात्र नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular