Sunday, October 20, 2024
HomeReligionScorpio July 2024 Horoscope के बारे में यहां जानें विस्तार से

Scorpio July 2024 Horoscope के बारे में यहां जानें विस्तार से

Scorpio July 2024 Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल जुलाई 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से वृश्चिक राशि का मासिक राशिफल.

वृश्चिक राशि जुलाई 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते हैं कि जुलाई का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

इस माह पारिवारिक जीवन के लिए साधारण रहने वाला है आपके पारिवारिक जीवन के स्वामी शनि चौथे भाव में वक्री होकर बैठे है उनका सप्तम दृष्टी दशम भाव पर है जिसे भाई बहन का सहयोग मिलेगा.लेकिन बिच बिच में आपको भाई के साथ अनबन भी बनेगा फिर भी आपको मदद करेंगे इस समय आप धैर्य बनाए रहे परिवार के सदस्यो को मिलाकर रखें शनि के कारण माता के स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा सूर्य अष्टम भाव में होने के कारण पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा परिवार के किसी सदस्य को चोट चपेट लग सकता है बाहर निकलते समय सावधानी रखें

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए यह माह थोडा मेहनत करना पड़ेगा आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रहेगा 12 जुलाई के बाद मंगल सप्तम भाव में गुरु के साथ में रहेंगे जिसे मंदी के हालत से गुजर रहे थे उसमे राहत मिलेगा बिजनेश में रिश्ता मजबूत बनेगा. इस समय जो लोग साझे में व्यापार किए है उनको सतर्क रहना पड़ेगा पार्टनर से धोखा मिल सकता है .व्यापारिक समझौते करने से पहले सोच विचार कर निर्णय ले .नौकरी करने वाले को सतर्क रहना पड़ेगा कार्य क्षेत्र में कहा सुनी होगी इसलिए नौकरी में बेवजह बात किसी से नहीं करें परेशानी बढ़ जाएगी आपके प्रति शत्रु सजग रहेगे नौकरी में सावधान रहना पड़ेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह कष्टकारी रहेगा आपके पंचम भाव के स्वामी सप्तम भाव में बैठे है और पंचम भाव में राहु विराजमान है जिसे स्कूल में पढ़ रहे छात्र को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा अलग -अलग क्षेत्र में मन लगेगा.उच्च्य शिक्षा ग्रहण कर रहे विधार्थियों को अपने पढाई को लेकर सचेत रहना पड़ेगा समय को बेकार नहीं करें भविष्य को लेकर सोचने की जरुरत है करियर में आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.करियर के स्वामी 12 जुलाई के बाद मजबूत स्थति में होंगे जिसे करियर में आप उन्नति करेंगे 16 जुलाई के बाद आपको नौकरी तथा करियर दोनों में उन्नति होगा.

प्रेम जीवन

प्रेम सम्बन्ध में अलर्ट रहने की जरुरत है आपके पंचम भाव में राहू बैठे है आप प्यार तो करेंगे लेकिन आपके प्यार का अहसास आपके प्रेमिका को नहीं हो पायेगा.आप अपने प्रेमी के साथ बात चित करते समय वाणी पर नियंत्रण रखे.इस माह प्रेम विवाह की प्रतीक्षा में थे वह पूरा होगा. विवाहित जीवन आनंददायक रहेगा गुरु और मंगल आप दोनों के जीवन में अपने साथी के प्रति प्रेम स्नेह मिलेगा.जो लोग विवाह की इंतजार कर रहे है इस माह आपको विवाह का प्रपोजल मिलेगा.

स्वास्थ्य

स्वस्थ्य के लिए माह मिलाजुला रहने वाला है माह के शुरुआत में स्वस्थ्य ठीक नही रहेगा आपके स्वास्थ्य के स्वामी मंगल 12 जुलाई के बाद सातवे भाव में आयेगे जिसे पहले से स्वास्थ्य में परेशानी है उनको सचेत रहना पड़ेगा सूर्य और शुक्र सप्तम भाव में होने के कारण मूत्र विकार सम्बंधित समस्या बनेगा.वाहन चलाते समय सावधानी रखे .

लकी नंबर: 1
लकी कलर: 9

उपाय

प्रत्येक दिन भगवान शंकर का पूजन करें सफेद चन्दन का लेप करें. नित्य हनुमान चालीसा के साथ बजरंग बाण का पाठ करें.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular