Monday, November 18, 2024
HomeReligionअबकी श्रावण में 5 सावन सोमवार, पहले-अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि योग,...

अबकी श्रावण में 5 सावन सोमवार, पहले-अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें 5 दिनों के मुहूर्त, नक्षत्र, तिथियां

इस साल भगवान शिव का प्रिय माह सावन विशेष है. श्रावण मास का प्रारंभ 22 जुलाई सोमवार से हो रहा है. सावन शिव को प्रिय है और सोमवार उनकी पूजा को समर्पित वार है. ऐसे में यह खास बन जाता है. सावन सोमवार भगवान भोलेनाथ की पूजा का सबसे उत्तम दिन माना जाता है. इस बार श्रावण मास में 5 सावन सोमवार है, जिसकी वज​ह से भी यह महीना अत्यंत शुभ माना जा रहा है. अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रमोद तिवारी का कहना है कि इस साल का सावन सोमवार अतिशुभ फलदायी है क्योंकि पहली सोमवारी और अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अच्छा है. यह योग सभी कार्यों को सिद्ध करने की क्षमता रखता है, ऐसी मान्यता है. इतना ही नहीं, पहली सोमवारी पर प्रीति योग और अंतिम पर शोभन योग बन रहा है. ये दोनों भी शुभ योग माने जाते हैं. आइए जानते हैं इस साल सावन सोमवार किस-किस तारीख को है? 5 सावन सोमवार पर कौन-कौन से योग, नक्षत्र और तिथि हैं.

सावन सोमवार 2024 की तारीख

1. पहला सावन सोमवार, 22 जुलाई को
2. दूसरा सावन सोमवार, 29 जुलाई को
3. तीसरा सावन सोमवार, 5 अगस्त को
4. चौथा सावन सोमवार, 12 अगस्त को
5. पांचवा सावन सोमवार, 19 अगस्त को

ये भी पढ़ें: कब है रक्षाबंधन? सुबह में लग रही भद्रा, जानें तारीख, राखी बांधने का मुहूर्त, शुभ योग, महत्व

पहला सावन सोमवार 2024 शुभ योग, तिथि और मुहूर्त

तिथि: सावन कृष्ण प्रतिपदा
योग: प्रीति- सुबह से 05:58 पीएम तक, फिर आयुष्मान योग
नक्षत्र: श्रवण- सुबह से 10:21 पीएम तक, उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 05:37 एएम से रात 10:21 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त: 04:15 एएम से 04:56 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 12:00 पीएम से 12:55 पीएम तक
रुद्राभिषेक समय या शिववास: गौरी के साथ – 01:11 पीएम तक, फिर सभा में

दूसरा सावन सोमवार 2024 शुभ योग, तिथि और मुहूर्त

तिथि: सावन कृष्ण नवमी
योग: गण्ड- 05:55 पीएम तक,​ फिर वृद्धि योग
नक्षत्र: भरणी- 10:55 एएम तक, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र
ब्रह्म मुहूर्त: 04:17 एएम से 04:59 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 12:00 पी एम से 12:55 पीएम तक
रुद्राभिषेक समय या शिववास: सभा में – 05:55 पीएम तक, फिर क्रीड़ा में

तीसरा सावन सोमवार 2024 शुभ योग, तिथि और मुहूर्त

तिथि: सावन शुक्ल प्रतिपदा
योग: व्यतीपात- 10:38 एएम तक, फिर वरीयान योग
नक्षत्र: अश्लेषा- 03:21 पीएम तक, उसके बाद मघा नक्षत्र
ब्रह्म मुहूर्त: 04:20 एएम से 05:03 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 12:00 पीएम से 12:54 पीएम तक
रुद्राभिषेक समय या शिववास: श्मशान में – 06:03 पीएम तक, उसके बाद गौरी के साथ

ये भी पढ़ें: 19 जुलाई को बुध का गोचर, 7 राशिवालों को मिलेंगे शुभ अवसर, रातोंरात होगी तरक्की!

चौथा सावन सोमवार 2024 शुभ योग, तिथि और मुहूर्त

तिथि: सावन शुक्ल सप्तमी
योग: शुक्ल- 04:26 पीएम तक, फिर ब्रह्म योग
नक्षत्र: स्वाति- 08:33 एएम तक, उसके बाद विशाखा नक्षत्र
ब्रह्म मुहूर्त: 04:23 एएम से 05:06 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:59 एएम से 12:52 पीएम तक
रुद्राभिषेक समय या शिववास: भोजन में – 07:55 एएम तक, फिर श्मशान में

पांचवा सावन सोमवार 2024 शुभ योग, तिथि और मुहूर्त

तिथि: सावन पूर्णिमा
योग: शोभन- 12:47 एएम, 20 अगस्त तक, फिर अतिगण्ड योग
नक्षत्र: श्रवण- 08:10 एएम तक, फिर धनिष्ठा- 05:45 एएम, 20 अगस्त तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:53 एएम से 08:10 एएम तक
रवि योग: 05:53 एएम से 08:10 एएम तक
ब्रह्म मुहूर्त: 04:25 एएम से 05:09 एएम तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:58 एएम से 12:51 पीएम तक
रुद्राभिषेक समय या शिववास: श्मशान में – 11:55 पीएम तक, उसके बाद गौरी के साथ

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion, Sawan somvar


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular