Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionSawan Somvar Vrat 2024: इस साल कब से शुरू हो कहा सावन

Sawan Somvar Vrat 2024: इस साल कब से शुरू हो कहा सावन

Sawan Somvar Vrat 2024: सावन का महीना शुभ और पवित्र माना जाता है. यह भगवान शिव को समर्पित है. भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं. सावन में सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व है. भगवान शिव के भक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर भक्त इस व्रत को रखते हैं तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

कब से शुरू हो रहा सावन

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा के बाद श्रावण मास की शुरुआत होती है. इस साल आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में अगले दिन यानी 22 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. श्रावण मास का पहला सोमवार व्रत भी 22 जुलाई को है. श्रावण मास में सोमवार व्रत, श्रावण शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत का भी विशेष महत्व है.

also read: Budh Pradosh Vrat 2024 पर चाह ग्रहों का बन रहा महासंयोग, जानें पूजा मुहूर्त

इस साल कुल 5 सोमवार

सावन सोमवार व्रत से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. इस साल कुल पांच सावन सोमवार व्रत हैं. यह पवित्र महीना 19 अगस्त को समाप्त होगा. इसकी शुरुआत सोमवार व्रत से होगी और समापन भी सोमवार व्रत से ही होगा. इस साल श्रावण मास की शुरुआत सावन नक्षत्र और प्रीति योग में होगी.

सावन महीने के पहले दिन सुबह से शाम 5:58 बजे तक प्रीति योग रहेगा. श्रवण नक्षत्र सुबह से रात 10:21 बजे तक रहेगा. सावन सोमवार व्रत की तिथियां इस प्रकार हैं:

also read: Pradosh Vrat 2024: ज्येष्ठ मास का दूसरा प्रदोष व्रत 19 या…

  1. पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत – 5 अगस्त
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त
  5. पांचवां सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त

मंगला गौरी व्रत तिथि

इस साल सावन में 4 मंगला गौरी व्रत होंगे. यह व्रत मंगलवार को रखा जाएगा. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को मनाया जाएगा. दूसरा 30 जुलाई, तीसरा 6 अगस्त और चौथा 13 अगस्त को मनाया जाएगा.

श्रावण शिवरात्रि तिथि

इस वर्ष, श्रावण शिवरात्रि 2 अगस्त, 2024 को पड़ रही है, जो शुक्रवार को पड़ रही है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular