मान्यता है कि सावन में कांवड़ यात्रा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.सामान्य दृष्टि में कांवड़ियों का दिखना शुभ माना जाता है.
Sawan Me Achanak Kanwariyon Ka Dikhna : सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व बताया गया है. ये कांवड़िए अपने घर से गंगा या अन्य पवित्र नदी से जल लेने के लिए निकलते हैं और इसी जल को लाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन में कांवड़ यात्रा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने से लेकर लाभ तक कई सारी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं रास्ते में यूं ही किसी को कांवड़िए नहीं दिखते. इसके पीछे एक वजह होती है आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से रास्ते में अचानक कांवड़िए दिखने का क्या मतलब है.
कांवड़िए दिखने का मतलब
सामान्य दृष्टि में कांवड़ियों का दिखना शुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, वे महादेव की भक्ति में डूबे होते हैं और वे बड़ी मेहनत, लगन और श्रद्धाभाव के साथ अपने काम को पूरा करने जा रहे होते हैं. ऐसे में जब आपको अचानक कांवड़िए दिखाई देते हैं तो आपके वो काम भी पूरे हो जाते हैं जिन्हें आप करने जा रहे होते हैं. यानी कि कांवड़ियों का रास्ते में अचानक दिखना शुभ संकेत है.
यह भी पढ़ें – क्या सपने में सांप ने किसी को काट लिया? श्रावण में इस स्वप्न का दिखाई देना किस बात का संकेत? जानें यहां
दूर होते हैं संकट
कई बार आपने देखा होगा कि घर से निकलने के बाद अचानक कोई घटना आपके साथ घटित हो जाती है. ऐसा तब होता है जब आप पर कोई विपदा मंडरा रही हो, लेकिन जब आपको कांवड़िएं दिखाई देते हैं तो यह संकट टल जाता है.
यह भी पढ़ें – पूजा घर में रखा है भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू? इसे रखना शुभ या अशुभ, जानें
सही मार्ग अपनाने का संकेत
कांवड़िए चूंकि भोलेनाथ की भक्ति में लीन होते हैं और वे चलते हुए भी बोल बम के जयकारे लगा रहे होते हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि, अचानक आपको कांवड़िए दिखते हैं तो वह आपको ईश्वर भक्ति का संकेत देते हैं. वे बताते हैं कि यदि आप गलत राह या संगत में हैं तो उसे ठीक करें और ईश्वर की भक्ति में डूब जाएं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 11:37 IST