बहनों द्वारा किए गए दान से भाई के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ता है. रक्षाबंधन के दिन 4 चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
Sawan Maas 2024 : रक्षाबंधन का पर्व आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और इसकी तैयारियां भी देखने को मिलने लगी हैं. भाई-बहन के पवित्र प्रेम को दर्शाने वाला ये पर्व इस वर्ष 19 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जा रहा है. बता दें कि, इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं. वहीं भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन दान पुण्य करने का बड़ा महत्व है. खास तौर पर बहनों द्वारा किए गए दान से भाई के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ता है. रक्षाबंधन के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है आइए जानते हैं.
1. अन्न दान
हिन्दू धर्म ही नहीं किसी भी धर्म में अन्न दान का महत्व माना जाता है. किसी भूखे का पेट भर पाए इससे बड़ा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता. ऐसे में जब रक्षाबंधन के दिन बहनें अन्न का दान करती हैं तो इससे उनके भाई को जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.
यह भी पढ़ें – आंखें खोलती बड़े राज, बनावट से पहचानें लोगों का स्वभाव, उभरी आंखों से जानें कितने सौम्य हैं आप?
2. वस्त्र दान
तन को ढकने के लिए वस्त्र जब आप दान करते हैं तो यह बेहद ही शुभ दान माना जाता है. इससे आपके भाई को कभी भी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए आप इस दिन वस्त्र दान जरूर करें.
3. गुड़ का दान
कई सारे गुणों की खान कहे जाने वाले गुड़ को ग्रहों को शांत करने के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में जब आप रक्षाबंधन के दिन गुड़ का दान करती हैं तो यह आपके भाई की कुंडली के सभी ग्रहों को शांत करता है जिससे उसके जीवन में सकारात्मकता आती है.
यह भी पढ़ें – Raksha Bandhan Tilak 2024: रक्षाबंधन पर इन 3 चीजों से करें तिलक, भाई को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, होगी तरक्की!
4. पीली मिठाई का दान
रक्षाबंधन के दिन बहनों को पीली मिठाई का दान जरूर करना चाहिए. क्योंकि पीला रंग गुरु ग्रह से संबंधित है और यह समृद्धि, ज्ञान और खुशी का प्रतीक भी है. ऐसे में जब आप पीली मिठाई दान करती हैं तो आपके भाई को देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:16 IST