Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionकिस दिन है सावन का कालाष्टमी व्रत? बनेगा रवि योग, नोट करें...

किस दिन है सावन का कालाष्टमी व्रत? बनेगा रवि योग, नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन का कालाष्टमी व्रत श्रावण कृष्ण अष्टमी तिथि को रखा जाएगा. इस दिन व्रत रखने के साथ रुद्रावतार बाबा काल भैरव की पूजा करते हैं. मासिक कालाष्टमी की पूजा करने से तंत्र-मंत्र, नकारात्मकता, बुरी शक्तियों का दुष्प्रभाव खत्म होता है. मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इस बार कालाष्टमी व्रत के दिन रवि योग बन रहा है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि सावन की मासिक कालाष्टमी कब है? मासिक कालाष्टमी की पूजा का मुहूर्त क्या है?

कब है मासिक कालाष्टमी 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 27 जुलाई शनिवार को रात 9 बजकर 19 मिनट से हो रहा है. इस तिथि का समापन 28 जुलाई रविवार को शाम 7 बजकर 27 मिनट पर होगा. इस साल सावन का मासिक कालाष्टमी व्रत 27 जुलाई को रखा जाएगा क्योंकि उस रात को ही पूजा का मुहूर्त प्राप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें: कब है हरियाली अमावस्या? 4 शुभ संयोग में होगा स्नान-दान, जानें मुहूर्त, क्यों रहता है पूरे साल इंतजार

रवि योग में है सावन कालाष्टमी 2024
सावन की मासिक कालाष्टमी के दिन रवि योग बन रहा है. उस दिन रवि योग प्रात:काल में 05 बजकर 40 मिनट से दोपहर 1 बजे तक है. रवि योग में सूर्य का प्रभाव ​अधिक होता है और सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं. हालांकि पूजा के समय रवि योग नहीं होगा.

सावन कालाष्टमी 2024 भद्रा और पंचक
श्रावण मास की कालाष्टमी के दिन भ्रदा और पंचक लग रहा है. भद्रा सुबह में 05 बजकर 40 मिनट से दिन में 10 बजकर 22 मिनट तक है. इस भद्रा का वास पृथ्वी लोक पर है, इसलिए इस समय में कोई शुभ कार्य न करें.

कालाष्टमी के दिन पंचक भी सुबह में लग रहा है, लेकिन वह दोपहर तक है. पंच​क सुबह 5 बजकर 40 मिनट से दोपहर 1 बजे तक है.

ये भी पढ़ें: शिवलिंग पर बेलपत्र सीधा चढ़ाते हैं या उल्टा? क्या है नियम, पंडित जी से जानें सही विधि, मंत्र

सावन कालाष्टमी 2024 पूजा मुहूर्त
कालाष्टमी व्रत की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त का विचार किया जाता है. सावन की कालाष्टमी की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त देर रात 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan Month


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular