शिव के प्रिय माह सावन में शिव भक्त महाकाल की नगरी उज्जैन में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और वहां की प्रसिद्ध भस्म आरती में शामिल होते हैं. इस साल सावन का प्रारंभ 22 जुलाई सोमवार से हो रहा है और आप इस बार महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जाने की सोच रहे हैं तो आपको मंदिर के पट खुलने और भस्म आरती के नए समय के बारे में जानना चाहिए. मंदिर प्रशासन सावन और भाद्रपद माह के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर समिति की बैठक में सुरक्षा, सुविधाओं और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
महाकाल भस्म आरती का नया समय
श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती का नया समय 22 जुलाई से लागू होगा, जो 2 सितंबर तक रहेगा. सावन के प्रत्येक सोमवार को मंदिर का पट अल सुबह 2.30 बजे और अन्य दिन 03 बजे खुलेगा. प्रत्येक सोमवार के दिन भस्म आरती अल सुबह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी. वहीं अन्य दिनों में भस्म आरती अल सुबह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी. 3 सितंबर से पट खुलने का समय पूर्व की तरह ही रहेगा.
ये भी पढ़ें: कब है सावन का पहला सोमवार? 3 शुभ योग में होगी शिव पूजा, जानें व्रत रखने के फायदे
इन दिनों के लिए नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग
मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि सावन माह में शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी.
मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित
सावन माह में महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की होने वाली भीड़ को देखते हुए गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मंदिर में प्रवेश के लिए पुजारी, पुरोहित और मीडिया प्रतिनिधि गेट नंबर 4 से प्रवेश कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सावन में पाना चाहते हैं भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद, करें ये 5 काम, कार्य होंगे सफल, बढ़ेगी सुख-समृद्धि भी
भस्म आरती में चलित दर्शन
सावन और भाद्रपद माह में भी प्रचलित व्यवस्था अनुसार अवंतिका द्वार से भस्म आरती में चलित दर्शन की व्यवस्था निर्धारित रहेगी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
Tags: Dharma Aastha, Religion, Sawan somvar
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 15:46 IST