गुजरात के साधारण गांव से लेकर हीरा उद्योग के शिखर तक का सफर
Savji Dholakia: गुजरात के अमरेली जिले के दुधाला गांव में जन्मे सावजी ढोलकिया का सफर बेहद प्रेरणादायक है. लेवा पटेल परिवार में जन्मे सावजी ने केवल चौथी कक्षा तक की पढ़ाई की और फिर 13 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर सूरत आ गए. यहां उन्होंने अपने मामा के हीरे के व्यवसाय में हाथ बंटाना शुरू किया. धीरे-धीरे उनके भाई हिम्मत और तुलसी भी इस काम में शामिल हो गए और 1984 में उन्होंने मिलकर हीरे का व्यापार शुरू किया. बाद में सबसे छोटे भाई घनश्याम भी उनके साथ जुड़े, और 1992 में मुंबई में हीरा निर्यात कार्यालय स्थापित किया.
Also Read: क्या सुजलॉन के शेयर महंगे हो गए हैं? वेंचुरा ने दी बेचने की सलाह
हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स: एक प्रमुख हीरा निर्यातक और उदारता के प्रतीक
हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी 2014 तक 9,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ एक प्रमुख हीरा निर्यातक कंपनी बन गई. सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को दिवाली पर उदारता से उपहार देने के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उनके बेटे द्रव्य की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी विशेष बना दिया. ढोलकिया ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए लिखा, “आज, जब द्रव्य और जाह्नवी अपने जीवन की नई यात्रा पर कदम रख रहे हैं, हम खुद को बेहद सौभाग्यशाली महसूस करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खुशी के मौके पर हमारे साथ अपनी उपस्थिति से आशीर्वाद दिया.
Also Read: संपत्ति हो तो ऐसी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की शाही ठाट-बाट वाली जिंदगी