अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. कहा जाता है शनि देव सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल चलते हैं. वह एक राशि में लगभग ढाई साल तक मौजूद रहते हैं इसी वजह से शनि गोचर का प्रभाव हर राशि के जातक के पर लंबे समय तक रहता है.
इसके अलावा शनि के राशि परिवर्तन के कारण लोगों को साड़ेसाती का भी सामना करना पड़ता है. इसके प्रभाव से अच्छे खासे व्यक्ति का जीवन भी आबाद या बर्बाद होता है.
शनि और सूर्य की स्थिति का असर
ज्योतिष गणना के अनुसार इस समय शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान है जहां बीते दिनों सूर्य ग्रह ने अपना राशि परिवर्तन किया है जिसके कारण सूर्य के ऊपर शनि देव की तिरछी नजर भी पड़ रही है. शनि की तिरछी नजर से राशि चक्र के 12 राशि पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं किस राशि के जातक पर शनि की तिरछी लोग बेहद अच्छी रहने वाली है .
क्या कहते हैं पंडित
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव कुंभ राशि में विराजमान है और बीते दिनों ग्रहो के राजा सूर्य ने अपना राशि परिवर्तन किया है जिसकी वजह से सूर्य के ऊपर न्याय के देवता शनिदेव की तिरछी नजर पड़ रही है. शनि की तिरछी नजर सभी राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है. लेकिन कुछ राशि ऐसी हैं जैसे कर्क राशि तुला राशि कुंभ राशि के जातक पर यह तिरछी नजर सकारात्मक प्रभाव डालेगी .
कर्क राशि
शनि की तिरछी नजर कर्क राशि वालों के लिए अनुकूल होगी. व्यापार में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन की संभावना बनेगी. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी और मानसिक संतुष्टि मिलेगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय शानदार रहेगा. दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होंगे, वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और शादी के योग बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर अत्यधिक लाभकारी होगा. नौकरी में तरक्की के साथ पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं. दांपत्य जीवन में सामंजस्य रहेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे. धार्मिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़ेगी.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 07:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.