Saturn Transit 2025: नया साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. उस वक्त कई प्रमुख ग्रहों की चाल में बदलाव होगा. इसमें कर्मफलदाता, न्यायाधीश और दंडाधिकारी शनि का राशि परिवर्तन बेहद खास होने वाला है. वैसे तो वैदिक ज्योतिष में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है, लेकिन ये कुछ राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकते हैं. इन जातकों का भाग्य शनि कृपा से चमक उठेगा. दरअसल, शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि किसी एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं फिर दूसरी राशि में गोचर करते हैं. अब सवाल है कि आखिर 2025 की शुरुआत किन राशि वालों के लिए होगी फलदायी? वर्तमान में शनि किस राशि हैं विराजमान? साल 2025 में शनि कब और किस राशि में करेंगे गोचर? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद से ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी.
अभी इस राशि में विराजमान हैं शनि
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, वैदिक शास्त्र में नौ प्रकार के ग्रहों का उल्लेख किया गया है. वे समय-समय पर गोचर करते रहते हैं. सभी नौ ग्रहों की अलग-अलग राशियां होती हैं. यदि शनि ग्रह की बात करें तो वह वर्तमान में अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं, जोकि, अगले साल 2025 तक इसी में रहेंगे. 29 मार्च 2025 को शनि गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पर ये 3 जून 2027 तक रहेंगे. शनि के ढाई वर्षों बाद राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म होगी तो कुछ पर साढे़साती शुरू होगी.
इस तारीख को शुक्र ग्रह का होगा गोचर
ग्रहों में से एक शुक्र को सुंदरता, विलासिता, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. शुक्र बारह राशियों में से वृषभ और तुला का स्वामी है. शुक्र जब भी गोचर करता है तो कुछ राशियों की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ता है. हर 26 दिन में राशि बदलने वाला शुक्र अगले महीने की 28 तारीख को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेगा. चूंकि शनि पहले से ही कुंभ राशि में गोचर कर रहा है, इसलिए शनि और शुक्र की युति कुंभ राशि में होगी. हालांकि यह संयोग कुछ लोगों के लिए अच्छे परिणाम लाता है, लेकिन कुछ लोगों को बहुत सावधान रहना चाहिए.
साल 2025 की शुरुआत में इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
कर्क: शनि और शुक्र कर्क राशि के आठवें घर में युति करते हैं. इससे इन राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में अचानक अच्छी वृद्धि होगी. लंबे समय से लंबित कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे. उन्हें पेशेवर तौर पर कई अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि के साथ-साथ प्रमोशन भी मिलने की संभावना है. वहीं, नौकरी चाहने वालों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. आपको परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. उन्हें अनावश्यक खर्चों से छुटकारा मिलेगा. अविवाहित लोगों को अच्छा दहेज मिलेगा.
कुंभ: शनि शुक्र कुंभ राशि के पहले घर में युति करेगा. इस प्रकार इन राशियों को 2025 की शुरुआत में ही कई लाभ मिलेंगे. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां खत्म होंगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. वहीं, नया वाहन, नया घर खरीदने का सपना साकार होगा. व्यापारियों को विदेश से अच्छा आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. प्रेम जीवन मधुर रहेगा. जीवनसाथी का पूर्ण समर्थन उपलब्ध है.
मिथुन: मिथुन राशि के नवम भाव में शनि और शुक्र की युति रहेगी. इससे इन राशियों की आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो जाएंगी. अचानक धन लाभ मिलेगा. अगर आपकी विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा है तो वह पूरी होगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आय के नये लाभ मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच होती रहती है तकरार? ये 5 ज्योतिष उपाय दूर कर देंगे सभी गिले-शिकवे, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 10:29 IST