Friday, December 20, 2024
HomeReligionsaturn retrograde in aquarius से होगा इन राशियों में बदलाव

saturn retrograde in aquarius से होगा इन राशियों में बदलाव

Saturn Retrograde 2024: 29 जून 2024 को शनि ग्रह कुंभ राशि में वक्री (यानी उल्टी चाल) गति में गोचर किए. ज्योतिष में शनि को कर्म, न्याय, अनुशासन और जिम्मेदारी का कारक ग्रह माना जाता है. इसका राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. आइए देखें किन राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा और उपाय क्या किए जा सकते हैं.

कुंभ राशि

शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से आपकी सेहत पर थोड़ा नकारात्मक असर पड़ सकता है. थकान, कमजोरी, घुटने या पैर दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. पढ़ाई में भी आपकी एकाग्रता कमजोर हो सकती है और रुकावटें आ सकती हैं.

Sawan Somvar 2024 पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के सरल उपाय, जरूर लगाएं इन चीजों का भोग

उपाय: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि चालीसा का पाठ करें और नियमित रूप से ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. साथ ही, नियमित व्यायाम और पौष्टिक भोजन भी जरूरी है. आप शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन तेल, उड़द दाल, या काले कपड़े दान भी कर सकते हैं.

मेष राशि

इस अवधि में आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. आय में वृद्धि, नए व्यापार से लाभ, या मनचाही चीजों की प्राप्ति हो सकती है. आपका सामाजिक मान-सम्मान भी बढ़ सकता है.

उपाय: धन लाभ होने पर भी अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और धन का दुरुपयोग न करें. साथ ही, आप अपनी दौलत का कुछ हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में लगा सकते हैं.

वृषभ राशि

इस दौरान आपके पिता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है. साथ ही, कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ सकता है.

उपाय: अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनकी नियमित रूप से जांच करवाएं. कार्यस्थल पर भी धैर्य और लगन से काम करें.

मिथुन राशि

शनि के गोचर से आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है. आपको अप्रत्याशित लाभ, व्यापार में सफलता और आर्थिक समस्याओं का समाधान मिल सकता है.

उपाय: अपने भाग्य का सदुपयोग करें और दूसरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. साथ ही, नए व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाएं.

कर्क राशि

सेहत के लिहाज से यह समय थोड़ा नाजुक हो सकता है. खासकर पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मन में भी अनावश्यक चिंता और भय रह सकता है.

उपाय: पौष्टिक भोजन करें और नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. मानसिक शांति के लिए योग और ध्यान का अभ्यास भी फायदेमंद रहेगा.

सिंह राशि

दांपत्य जीवन में तनाव और मतभेद की स्थिति बन सकती है. व्यापार करने वालों को भी सतर्क रहना होगा और कोई भी फैसला लेने से पहले सोच-विचार जरूरी है.

उपाय: अपने जीवनसाथी के साथ धैर्य और समझदारी से पेश आएं. व्यापार में भी जल्दबाजी न करें और हर कदम सोच-समझकर उठाएं.

तुला राशि

संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है. पढ़ाई में उनकी सफलता या कोई उपलब्धि आपको गौरवान्वित कर सकती है.लव लाइफ में मधुरता आएगी. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ रिश्ते में सुधार होगा.

उपाय: घर की छत पर कबाड़ के रूप में लकड़ी का सामान इकट्ठा न होने दें. समय-समय पर सफाई करते रहें.

वृश्चिक राशि

माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस दौरान उन्हें कोई छोटी-मोटी बीमारी हो सकती है. जमीन खरीदने का विचार टाल दें. अभी परिस्थिति अनुकूल नहीं है.

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काले कपड़े, लोहे के बर्तन आदि का दान करें.

धनु राशि

आप खुद को अधिक ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. उनके साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखें.

उपाय: घर के मुख्य द्वार की दहलीज पर कील लगवाएं.

मकर राशि

आय में वृद्धि हो सकती है. वाणी में संयम रखें. गुस्से में या जल्दबाजी में कोई बात न कहें.

उपाय: मंदिर दर्शन के लिए घर से नंगे पैर जाएं. यह शनि देव को प्रसन्न करने का एक सरल उपाय है.

मीन राशि

धनराशि खर्च करने में थोड़ा संयम रखना होगा. अच्छी नींद आएगी, जिससे आप तरोताजा रहेंगे.

उपाय: सत्य बोलने का संकल्प लें. झूठ बोलने से बचें.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular