Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessGold Price: सट्टेबाजों ने सोने में कर दिया खेल, गोल्ड-सिल्वर प्राइस धड़ाम

Gold Price: सट्टेबाजों ने सोने में कर दिया खेल, गोल्ड-सिल्वर प्राइस धड़ाम

Gold Price Today: सोना-चांदी की खरीद करने वाले फटाफट ज्वैलरी शॉप तक की दौड़ लगाना शुरू कर दीजिए. बहुमूल्य धातुओं में सोना-चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट आ गई है और दिनों में जारी रहेगी. इसका कारण यह है कि सट्टेबाजों ने सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं को लेकर बड़ा खेल खेला है, जिसकी वजह से कीमतें गिर गई हैं. यही मौका है, जब इन दोनों धातुओं में पूंजी फंसाई जा सकती है.

दिल्ली में सोना 350 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता

अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोने का भाव 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत भी 200 रुपये की गिरवट के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम था. दिल्ली में 99.5% शुद्धता वाला सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 73,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जिसका पिछला बंद भाव 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

सट्टेबाजों ने दांव लगाना किया कम तो गिर गया सोना

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को सोने में गिरावट जारी रही. इसका कारण यह है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और डॉलर इंडेक्स में सुधार है. गुरुवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के ब्योरे से भी कीमती धातु की कीमतों पर असर पड़ा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सट्टेबाजों ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंत से पहले ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की संभावना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था. अब वायदा कारोबार में उन लोगों ने अपने दांव कम कर दिए हैं, जिससे सोना-चांदी के भाव में गिर रहे हैं. इस वर्ष फेडरल रिजर्व की बाकी तीन नीतिगत बैठकों में तीन बार 0.25% की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि दो दिन पहले चार कटौतियों का अनुमान लगाया गया था.

वायदा कारोबार में सटोरियों ने की सोने की लिवाली

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 169 रुपये की तेजी के साथ 71,363 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 169 रुपये यानी 0.24% की तेजी के साथ 71,363 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,902 लॉट का कारोबार हुआ. अंतराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.46% की तेजी के साथ 2,528.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी के लिए सज गया रांची का बाजार, बिक रहे फ्रिज, पंखे और 56 भोग की थाली

वायदा बाजार में कारोबारियों ने चांदी के सौदों की साइज बढ़ाई

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 420 रुपये की तेजी के साथ 84,156 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 420 रुपये यानी 0.5% की तेजी के साथ 84,156 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 19,695 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.90% की तेजी के साथ 29.74 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: Hotstar-Jio Cinema Merger: क्रिकेट राइट्स नहीं छोड़ेंगी डिज्नी-रिलायंस, रियायतें देने को तैयार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular