Monday, November 18, 2024
HomeHealthSaree Cancer: महिलाओं में फैल रहा है साड़ी कैंसर, जानिए कैसे करें...

Saree Cancer: महिलाओं में फैल रहा है साड़ी कैंसर, जानिए कैसे करें बचाव

Saree Cancer:  साड़ी सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी सबसे अधिक पहनती हैं. हालांकि साड़ी भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई परिधान है. कोई भी पार्टी, फंक्शन, फेस्टिवल या फिर पूजा-पाठ  हो महिलाएं साड़ी ही पहनकर जाना पसंद करती हैं. आज के समय में पूरी दुनिया में साड़ी को अलग-अलग तरीके से पहना जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साड़ी पहनने से भी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. जी हां, साड़ी पहनने के कारण भी महिलाओं में कैंसर हो रहता है. चलिए जानते हैं साड़ी कैंसर के बारे में और इससे बचा कैसे जाएं…

क्या है साड़ी कैंसर?

साड़ी कैंसर का खतरा सबसे अधिक भारतीय महिलाओं में फैल रहा है.  दरअसल हमेशा साड़ी पहनने के कारण ही महिलाओं में  Squamous Cell carcinoma (SCC) कैंसर का खतरा बना रहता है. कुछ साल में साड़ी कैंसर के मामले तेजी से फैल रहे हैं. साड़ी कैंसर उन महिलाओं में फैल रहा है जो पूरे साल तक साड़ी पहनती है. साड़ी बांधने के कारण महिलाओं के कमर पर निशान पड़ जाते हैं. यह निशान धीरे-धीरे गहरे हो जाते हैं.कमर पर पेटीकोट पहनने से महिलाओं के कमर पर रगड़ आता है जो स्किन कैंसर का रूप ले लेता है. यहीं नहीं सबसे अधिक साड़ी कैंसर के मामले बिहार और झारखंड की महिलाओं में देखने के मिल रहा है.

साड़ी कैंसर से बचाव कैसे करें

अगर आप साड़ी कैंसर से बचना चाहती हैं तो सबसे पहले साड़ी पहनना कम कर दें. अगर आप साड़ी पहन भी रही हैं तो पेटीकोट को अलग-अलग जगहों पर बांधे. क्योंकि एक जगह पर पेटीकोट बांधने से कमर पर गहरा निशान पड़ जाता है जो कैंसर का रूप ले लेता है.

Also Read: मलाइका अरोड़ा फिट रहने के लिए पीती हैं ये जूस


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular