Saptahik Rashifal 14 to 20 July 2024 मेष राशि – इस सप्ताह कारोबार करने वाले को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. इस समय उच्च अधिकारियों एवं प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. नये सम्बंधों में सदभाव बढ़ने की भी संभावना है.आप की वाणी लोगो को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा.
करियर/बिजनेस- इस सप्ताह आपके अच्छे कार्य को देखते हुए कार्यालय प्रबंधन आपको पदोन्नति,प्रोत्साहन राशि, पुरस्कार आदि प्रदान कर सकता है.इससे आपका मनोबल मजबूत होगा.छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल है. छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा.स्कोलरशिप या आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह आपको संबंधों में संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी.आपके वाणी और व्यवहार के कारण किसी दूसरे व्यक्ति को मानसिक रूप से ठेस न पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें. आप संबंधों को लेकर बिन बात चिंता कर सकते हैं.
हेल्थ- यह सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने की संभावना है.आप लापरवाही से बचें.आपको सावधान रहने की जरूरत है,क्योंकि आपको चोट लगने की संभावना है.जो नेत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, उनको इस समय राहत मिलने की संभावना है.
लकी डेट-14,17,19
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- क्रोध न करके गलत का बहिस्कार करने की कोशिश करें.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें.
वृष राशि – इस सप्ताह आपके शत्रुओं का नाश होगा.यह सप्ताह आपको खुशियाँ एवं मानसिक सुख-शांति देगा और लक्ष्मी प्रदान करेगा.अपने स्नान के जल में तीर्थ का जल मिलाएं.पारिवारिक सुख एवं सम्मान में वृद्धि होगी.कृषि या जमीन से संबंधित काम काज में आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे एवं दूसरी तरफ कम खर्च के कारण धन बचत की संभावना है. इस समय व्यवसाय संबंधित यात्रा लाभ प्रदान करेगी. जो जातक नौकरी परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है.कमिशन के धंधे में फायदा होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह प्रेम संबंधों के मामले में उतार चढ़ाव की संभावना बहुत कम है.यदि संभव हो सके तो हर प्रकार के संबंधों में संप्रेषण पर अधिक बल दें, ताकि संबंधों में निरंतर जुड़ाव बना रहे. इस समय दोस्तों एवं भाईयों के साथ किसी भी तरह का वाद विवाद न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
हेल्थ- इस सप्ताह कमजोर, आलस एवं सुस्ती का अनुभव होने की संभावना है.बीमारी पर अधिक धन खर्च होने की संभावना है.स्वास्थ्य संबंधी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.संतान एवं जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण आपको राहत महसूस होगी.
लकीडेट-15,16,20
कलर: काला, नारंगी, गुलाबी
लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी- धार्मिक स्थल की नियमित रूप से सफ़ाई करेंप्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें.
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा तथा कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
मिथुन राशि – यह सप्ताह आर्थिक एवं वैवाहिक सुख के मामले में काफी उत्तम है.आप जोश एवं उत्साह को महसूस करेंगे. लेकिन इसका इस्तेमाल सही या गलत दिशा में करने संबंधी फैसला आपके हाथ में होगा. बड़े बुजुर्गों के साथ विनम्रता से पेश आएं अन्यथा आपके संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
करियर/बिजनेस- इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को सावधान रहकर कार्य करने की जरूरत है क्योंकि विरोधी किसी भी प्रकार की चाल चल सकते हैं.शेयर एवं सट्टा बाजार में निवेश करने वाले जातक यदि सोच समझकर निवेश करते हैं,तो उनको लाभ होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह प्रियजन से बार बार मिलने की तमन्ना रहेगी एवं आपकी मुलाकात सफल रहने की संभावना है.मन ही मन आपको प्रेम सुख एवं आत्मीयता का अहसास होगा.किसी दोस्त से मुलाकात की संभावना है.दोस्तों के साथ आपके रिश्ते अधिक मजबूत होंगे.
हेल्थ- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य नरम रहने की संभावना है.आपको बाहर का खाना खाने से परहेज करना चाहिए. आपको अपने शरीर में जोश एवं उमंग दोनों महसूस होंगे. मौसमी फल और सब्जियों पर ध्यान दे.मानसिक शांति का अहसास होगा.
लकीडेट-15, 16, 20
कलर: काला, नारंगी, गुलाबी
लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी- शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है.आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकते है.
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा एवं दैनिक पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
कर्क राशि- इस सप्ताह आपको उच्च पदस्थ अधिकारियों, बड़े बुजुर्गों एवं अन्य लोगों का सहयोग मिलेगा.सभी व्यक्तियों के साथ विनम्रता से पेश आएं. कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.इस समय परिचितों से लाभ की उम्मीद आप कर सकते हैं.आप धैर्य से काम लेकर आगे बढ़ें.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह अपने विद्या अभ्यास से जुड़े विषयों पर ध्यान केंद्रित करें एवं दोस्तों के साथ गैर जरूरी सैर सपाटा अभी रोक दें अन्यथा आपकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा.व्यवसायी जातकों का पैसा प्रवाह धीमी गति से चलेगा.शेयर बाजार में कुछ भी करने से पहले आपको नफे नुकसान के बारे में सोचना होगा.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह आपको पूर्व में बने प्रेम संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी.भाई बंधु के साथ किसी मामले में चर्चा होने की संभावना है.इस समय अस्पष्ट संप्रेषण के कारण गलतफहमी उत्पन्न न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
हेल्थ- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है. आंख संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं,उनको समय पर जांच करवानी चाहिए.इस समय आप किसी कारण चोटिल हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.
लकीडेट-15,16,20
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- किसी प्रकार की चोट इत्यादि का डर रह सकता है.
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें.
सिंह राशि – यदि आप मार्किटिंग, शिक्षण आदि क्षेत्र में कार्य रहे हैं तो इस सप्ताह आपके लिए समय अनुकूल है.आर्थिक लाभ होने की पूर्ण संभावना है. छात्र वर्ग के लिए समय काफी अनुकूल है.आप भोगविलास का आनंद लेंगे.आप अपनी संप्रेषण कला के जरिये आगे बढ़ने में सफल होंगे.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आय में इजाफा होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के माध्यम से भी लाभ में वृद्धि हो सकती है.जिनके व्यवसाय का संबंध विदेशों से है उन्हें लाभ मिल सकता है.अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.आप अन्य संसाधनों के माध्यम से निरंतर अपने प्रियजन के संपर्क में रहेंगे. आप अपने प्रियजन से मुलाकात करने में सफल होंगे.अपने परिचित, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करें.
हेल्थ- इस सप्ताह आप स्वास्थ्य संबंधित मामलों में राहत महसूस करेंगे.सिरदर्द, मौसमी बीमारियां एवं पेट संबंधी छोटी मोटी शिकायत रहने की संभावना है.यदि आप लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं,तो इस समय आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है एवं अच्छे से उपचार करवाएं.
लकीडेट-14,17,19
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी-आपके समक्ष संपत्ति से संबंधी कुछ अन्य मुद्दे भी उभर सकते हैं.
उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर श्री गणेश चालीसा का पाठ करें.
Also Read: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन कब है? दिन में साढ़ें तीन घंटे तक रहेगा भद्रा का साया, जानें ज्योतिषाचार्य से सबकुछ
कन्या राशि – इस सप्ताह आप हर मामले में बहुत विवेक के साथ आगे बढ़ेंगे. छात्र वर्ग को एकाग्रता की कमी महसूस होगी.शेयर बाजार में सक्रिय जातक जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निर्णय न लें. स्थायी संपत्ति संबंधी कामकाज को आगे बढ़ाने हेतु सप्ताह काफी अनुकूल है.आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह शेयर बाजार,ब्याज,कमिशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना है.यदि आपका लंबे समय से उधार धन फंसा हुआ है तो आपको मिलने होने की संभावना है.छात्र वर्ग को इस समय अभ्यास संबंधित चिंता अधिक रहेगी.यदि आप अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ते हैं तो नतीजे आपके अनुकूल आने की संभावना है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह अपने प्रियपात्र के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने के लिए आपको अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.छोटी छोटी बातों या गलतफहमी के कारण संबंधों में किसी भी तरह का तनाव उत्पन्न न होने दें. आप अपने प्रियपात्र के साथ सैर सपाटे पर जा सकते हैं.
हेल्थ- इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी.भौतिक सुखों एवं धन की प्राप्ति के लिए आप अपनी शारीरिक सीमा से बाहर जाकर प्रयास करेंगे, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. सोते समय एक गिलास मीठे गुनगुने गर्म दूध में एक चम्मच शुद्ध घी डालकर पीना चाहिए.
लकीडेट- 15, 16, 20
कलर: काला, नारंगी, गुलाबी
लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी- इस सप्ताह अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत होगी. ऐसे शब्द ना बोलें जिससे किसी को ठेस पहुँचे.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें.
तुला राशि- इस सप्ताह किसी विद्वान व्यक्ति के साथ मुलाकात होने की संभावना है.संतान सुख मिलने की संभावना है.जो जातक रचनात्मक, मनोरंजन या कला जगत में कार्यरत हैं उनके लिए बहुत अनुकूल समय है.कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी.गुरू या बड़ों से सहयोग मिलेगा.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह व्यवसाय तेजी से विस्तार करेगा. इसके कारण आपकी कंपनी का टर्नओवर बढ़ेगा.आपका ग्राहक आधार भी मजबूत होगा.जमीन, मकान या अन्य अचल संपत्ति संबंधित कारोबार में जुड़े जातकों को काफी लाभ होने की संभावना है.आपको विरासती संपत्ति से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह प्रेम संबंधों में सुख शांति बनी रहने की संभावना है.यदि संबंधों में पहले से तनाव चल रहा है तो इस समय तनाव खत्म होने की संभावना है.बच्चों की तरफ से मान सम्मान एवं प्रेम मिलने की संभावना है. दोस्तों से उपहार मिलने की संभावना है.वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ संबंध मजबूत होंगे एवं आपसी समझ बढ़ेगी.
हेल्थ- इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य अधिक परेशान नहीं करेगा.मानसिक व्याकुलता रहने की संभावना है.किसी अनजानी चिंता के कारण आप बेचैनी महसूस करेंगे.इस समय आप किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय न लें.ध्यान एवं योग करना चाहिए. इससे मानसिक शांति एवं अच्छा स्वास्थ्य दोनों मिलेंगे.एक बार तेल मालिश अवश्य कराएं.
लकीडेट- 15, 16, 20
कलर: काला, नारंगी, गुलाबी
लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी- इस सप्ताह किसी बात को लेकर स्वजनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन पारद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करें.
वृश्चिक राशि – इस सप्ताह किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आएंगे,जिसका लाभ आपको निकट भविष्य में मिलेगा. पारिवारिक मामलों के कारण उत्पन्न होने वाले अवरोध आपके लिए चिंता का विषय बने रहेंगे.हिस्सेदारी के कार्य में विलंब होने की संभावना है.आप पारिवारिक सदस्यों की खुशी के लिए धन खर्च करेंगे.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह नौकरी में परिवर्तन एवं स्थानांतरण की संभावना बन रही है.इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वयं को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखें.नौकरीपेशा जातकों को इस समय अपने सह एवं अधीनस्थ कर्मियों से अनजाना भय महसूस होगा.छात्र वर्ग को किसी भी प्रकार की यात्रा पर जाने से बचना चाहिए.
रिलेशनशिप- यह सप्ताह संबंधों के मामले में आपके अनुकूल है.आपको पारिवारिक विवादों से बचने की जरूरत रहेगी.आप पारिवारिक मामलों में समाधान लाने की नीति पर ध्यान केंद्रित करें एवं मामले को तूल देने से बचें.माता पिता के साथ अच्छे से व्यवहार करें, अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है.
हेल्थ- इस सप्ताह रक्तचाप संबंधित शिकायत रह सकती है.इस समय हृदय संबंधित रोगों एवं मधुमेह से पीड़ित जातकों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.आप निरंतर अपने स्वास्थ्य का निरीक्षण करवाएं.नियमित लहसुन की दो कली, मैथी दाना एक चम्मच एवं नीबू का सेवन करना चाहिए.
लकीडेट-14,17,19
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह कोई भी फैसला हड़बड़ाहट में न लें
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें.