Thursday, December 19, 2024
HomeReligionSaptahik Mesh Rashifal 29 to 25 May 2024: मेष राशि वालों के...

Saptahik Mesh Rashifal 29 to 25 May 2024: मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह रहेगा कष्टकारी

Saptahik Mesh Rashifal 29 to 25 May 2024: सप्ताहिक मेष राशिफल
इस सप्ताह जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ेंगे. इस दौरान आपको कई परेशानियों से गुजरना पड़ेगा. आपका रुझान धार्मिक कार्यों के प्रति अधिक रहेगा. आप अपने घर किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं. आपके कुछ शत्रु बिजनेस में आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा. आपको बिजनेस के काम को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. राजनीति की ओर रुख कर रहे लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, जिनका आपको भरपूर लाभ मिलेगा.
करियर/बिजनेस- इस सप्ताह आर्थिक मुद्दों को लेकर की गई यात्रा सफल होगी. बिजनेस टूर या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बाहर जाना पड़े तो अवश्य जाएं. लंबे समय से जिस परीक्षा या टेस्ट के नतीजों का आप इंतजार कर रहे थे. वह इस सप्ताह मिल सकता है. नतीजे आपके पक्ष में ही होंगे. छात्रों के लिए सप्ताह मध्य का समय काफी अनुकूल है.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें, और किसी प्रकार की गलतफहमी ना पालें. संतान से शुभ समाचार मिलने के अवसर हैं. प्रेम संबन्धों की शुरुआत करने के लिए समय अच्छा है.
हेल्थ- इस सप्ताह तबीयत में सुधार होगा. आपके अंदर नई शक्ति का संचार हो रहा है, ऐसा अनुभव होगा. आपकी साहसवृत्ति बढ़ने से आप एडवेंचर पर ध्यान देंगे. इसके अलावा खेल कूद से जुड़े जातकों के लिए यह फिटनेस बढ़ाने वाला समय है. माता और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.सेहत भी दुरुस्त रहेगी.
लकीडेट-19,22,23
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह कुछ मामले में जल्दबाजी बिलकुल न करें. एकाग्रता बनाए रखें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं ,और भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular