Sapne Vs Everyone: TVF (द वायरल फीवर) अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए जाना जाता है. इसके मेकर्स अपने शोज को कुछ इस तरह दुनिया के सामने पेश करते हैं, जिससे मध्यम वर्ग से लेकर हर वर्ग का इंसान कनेक्ट हो सके. इसी बीच उन्हीं के एक वेब सीरीज ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में एक बड़ी जीत अपने नाम की है. हम बात टीवीएफ के पापुलर सीरीज ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ की कर रहे है, जिसे बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम का अवार्ड मिला है.
सपने वर्सेज एवरीवन को मिला अवार्ड
टीवीएफ की यह सीरीज ‘सपना वर्सेज एवरीवन’ साल 2023 के दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी. अब इस सीरीज ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. इस शो को ‘बेस्ट ब्रांडेड प्रोग्राम का अवार्ड’ के साथ-साथ ऑडियंस का पूरा प्यार और सराहना मिल रही है.
टीवीएफ के फाउंडर ने जाहिर की खुशी
टीवीएफ के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने उसने कहा इस बड़ी उपलब्धि की खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अवार्ड सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां उन्होंने इसका श्रेय अपनी टीम को दिया है और कैप्शन लिखा है, “अखिरकार हम जीत गए एक सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक, जो ब्रांडेड स्टोरीटेलिंग के लिए है, @asianacademycreativeawards में हमारे शो #SapneVsEveryone के लिए. और इससे भी ज्यादा गर्व है कि ये हमारे देश के लिए किया. पूरे @theviralfever टीम को बधाई, खासकर उस इंसान को @ambrishverma3011 से शुरू करते हुए.
एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
अरुणाभ कुमार ने TVF की तारीफों के बांधे पुल
अरुणाभ कुमार ने आगे लिखा- मुझे याद है जब हम मंदिर गए थे और मैंने उनसे पूछा था कि कौन सी कहानी उनके दिल के करीब है, तब उन्होंने मुझे वो कहानी सुनाई थी… गोवा में कहानी की शुरुआत से लेकर उसे एडिटिंग सूट में खून, पसीना और आंसुओं के साथ पूरी मेहनत से काम करने तक… मुझे एक ऐसे असली कहानीकार और एक्टर को देखने का मौका मिला, जिन्होंने एक ऐसा शो बनाया जो अब तक हम TVF में नहीं किया. अंबी, तुम मेरे छोटे भाई जैसे हो, मैं सिर्फ भगवान का शुक्रिया अदा कर सकता हूं कि हमें फिर से एक साथ लाकर ये काम किया… मॉडर्न फिलॉसफी से लेकर और भी बहुत कुछ पर हमारी जो बॉन्डिंग हुई, उस पर… और अब और भी जीतने और शानदार कहानियां साथ में बताने के लिए!
साल 2024 में TVF की सीरीज
साल 2024 में टीवीएफ की कई बेहतरीन सीरीज रिलीज हुई. इनमें वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, और अरेंज्ड कपल जैसी शानदार सीरीज ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई.