Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsSanju Samson: संजू के छक्के से चोटिल हुई महिला फैन, रोते फैन...

Sanju Samson: संजू के छक्के से चोटिल हुई महिला फैन, रोते फैन से संजू ने मांगी माफी

Sanju Samson: संजू सैमसन ने द. अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टी20 मैच मेंं धमाकेदार पारी खेली. संजू ने इस सीरीज का दूसरा और पिछले पांच मैचों में तीसरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया है. ओपनिंग करने उतरे संजू नाबाद वापस लौटे. संजू ने इस मैच में 56 गेंदों में 109 रन की पारी खेली. अपनी इस शतकीय पारी में संजू ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए. ऐसे ही एक छक्के की वजह से एक महिला प्रशंसक चोटिल हो गई. चोट लगने की वजह से महिला रोने लगी. लेकिन संजू ने भी तुरंत हाथ उठाकर माफी मांगी.

दरअसल संजू कल तूफानी अंदाज में खेल रहे थे. एक के बाद एक लगातार छक्के लगा रहे थे. इसी तरह ट्रिस्टन स्टब्स दसवां ओवर लेकर आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर संजू ने छक्का धुन दिया. गेंद सीमा रेखा के बाहर गई लेकिन टप्पा खाने के बाद एक महिला के गाल पर जा लगी. गेंद लगते ही महिला प्रशंसक रोने लगी. संजू ने भी महिला को चोट लगते देख तुरंत हाथ हिलाकर माफी मांगी. महिला का साथी उसे सांत्वना देता दिखाई दे रहा है. महिला के चोटिल गाल पर बर्फ लगाकर दर्द और सूजन को कम करते हुए भी देखा गया. वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि चोट काफी तेज लगी होगी. 

इस सीरीज में संजू का जलवा रहा. सीरीज के पहले और आखिरी मैच में संजू ने शतक लगाया. पहले मैच में संजू ने 107 रन बनाए और आखिरी मैच में 109 रन की पारी खेली. संजू ने पिछले पांच मैचों में तीसरा शतक लगाया है. लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहने के बाद संजू ने इस बार मौका मिलने पर जबरदस्त वापसी की है. संजू ने अपना डेब्यू 2015 में किया था और 9 साल में केवल 37 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल पाए हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक इस बात के लिए उनके पिता विश्वनाथ सैमसन ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को दोषी ठहराया. धोनी, कोहली और द्रविड़ का नाम लेकर कहा कि इन लोगों ने मेरे बेटे के इतने साल बर्बाद कर दिए. खैर, संजू की इन धुआंधार पारियों के बाद टीम में उनका स्थान पक्का लग रहा है. भारतीय टीम अब अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. जनवरी में इस सीरीज में 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular