Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentनागा चैतन्य की दूसरी सगाई के बाद एक्स वाइफ का छलका दर्द,...

नागा चैतन्य की दूसरी सगाई के बाद एक्स वाइफ का छलका दर्द, बोली- एक साथी को ज्यादा ट्राई…

नागा चैतन्य ने उस वक्त फैंस को हैरान कर दिया जब उन्होंने अभिनेत्री सोभिता धुलिपला संग अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की. फंक्शन के कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी, उनकी मां लक्ष्मी दग्गुबाती, पिता नागार्जुन और सौतेली मां अमला अक्किनेनी नजर आए. अब नागा की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर प्यार को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर कौन सा क्रिप्टिक पोस्ट किया शेयर

दरअसल सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘प्यार एक बलिदान है’. आगे लिखा था, कैसे कभी-कभी एक साथी को ज्यादा ट्राई करने की जरुरत होती है, जब दूसरा साथी बहुत अधिक देने की ‘स्थिति में’ नहीं होता है. पोस्ट के माध्यम से, सामंथा ने अपने जीवन में उन लोगों का ‘आभार’ भी व्यक्त किया, जिन्होंने तब उनका साथ दिया जब वह काफी लो फील करती थी. इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया.

कब हुई थी नागा चैतन्य और सामंथा की शादी

दअसल नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपला की सगाई 8 अगस्त को हुई. इस फंक्शन में उनके परिवार वाले ही शामिल हुए. नागा और चैतन्य साल 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई बार कपल की फोटोज भी वायरल हुई. हालांकि उन्होंने इसपर रिएक्ट नहीं किया. वहीं सामंथा संग नागा की शादी साल 2017 में हुई थी. वो साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक थे. हालांकि शादी के चार साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया.

किन फिल्मों में नजर आएगी सामंथा रुथ प्रभु

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही सिटाडेल: हनी बनी में नजर आएंगी. यह सिटाडेल यूनिवर्स के अंदर इंडियन सीरीज है. इस महीने की शुरुआत में, सिटाडेल: हनी बन्नी का टीजर मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया था. इस दौरान सामंथा ने वरुण धवन के साथ काम करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, ”वह हमेशा ये सोचता है हर सीन को कैसे बेहतर बनाया जाए. वह न केवल अपने काम के प्रति समर्पित है, बल्कि उन सबसे अच्छे इंसानों में से एक है, जिनसे मैं कभी मिली हूं.”

नागा चैतन्य की दूसरी सगाई के बाद एक्स वाइफ का छलका दर्द, बोली- एक साथी को ज्यादा ट्राई… 2

Also Read- सामंथा के किस हेल्थ एडवाइज पर आग बबूला हुए डॉक्टर, कहा- “इसे जेल में डाल…”

Also Read- Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular