Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentSamantha Ruth के पोस्ट को फैंस ने किया विराट कोहली से कनेक्ट

Samantha Ruth के पोस्ट को फैंस ने किया विराट कोहली से कनेक्ट

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सामंथा अपने पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती है. हालांकि इस बार उन्होंने ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसे लेकर फैंस परेशान हो गए. उनका क्रिप्टिक पोस्ट किसी की समझ में नहीं आ रहा है. यूजर्स उनके पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. बता दें कि वो आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आई थी.

सामंथा रुथ प्रभु के इस पोस्ट से मची हलचल
सामंथा रुथ प्रभु ने अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने करियर या फिल्मों से जुड़ी बातें लिखती है. इस बार उन्होंने जीत के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा. वो लिखती हैं, “मैं तुम्हें जीतते हुए देखना चाहती हूं.” इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारा दिल जो भी चाहता है, जो भी आकांक्षाएं रखता है, मैं तुम्हारे लिए समर्थन कर रही हूं. तुम जीत के काबिल हो.” उनके इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे आईपील मैच से जोड़ कर देख रहे हैं. फैंस को लग रहा है कि ये मैसेज वो आईपीएल में विराट कोहली की टीम आरसीबी के पक्ष में हैं.

Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…

Shah Rukh Khan: लू लगने के बाद शाहरुख खान हॉस्पिटल में एडमिट, जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- भगवान ने चाहा तो…

फैंस लगा रहे ये कयास
सामांथा रुथ प्रभु के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, सामंथा को यह पता है कि आरसीबी ने यह आईपीएल ट्रॉफी जीती है. एक यूजर ने लिखा, बेशक आरसीबी जीतेगी. वहीं, कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा, वह जीवन के बारे में कोट कर रही है. लेकिन कुछ आईपीएल बच्चे अपनी पसंद की फ्रेंचाइजी के बारे में चिल्ला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वो आईपीएल के बारे में नहीं, लाइफ के बारे में कह रही. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अगली बार वरुण धवन के साथ सिटाडेल- हनी बनी में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो अपने नये प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में है, जो एक निर्माता के रूप में उनकी फीचर फिल्म की शुरुआत भी है. इसका पहला लुक सामने आ चुका है.

Anupama: अनुपमा की ममता का आध्या उड़ाएगी मजाक, अपने जन्मदिन पर अनु को दूर रखने के लिए चलेगी चाल



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular