Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentलॉरेंस बिश्नोई से डरने वाले नहीं है Salman Khan, हाई-सिक्योरिटी के बीच...

लॉरेंस बिश्नोई से डरने वाले नहीं है Salman Khan, हाई-सिक्योरिटी के बीच शुरू करेंगे सिकंदर की शूटिंग

Salman Khan: 12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी दोस्त और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और कहा कि जो भी सलमान के साथ रिश्ता रखेगा, उसके साथ यही होगा. इस घटना के बाद भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. साथ ही उनके मुंबई स्थित घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात किए गए. हालांकि इन सब के बीच एक्टर अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग को जारी रखेंगे.

सलमान खान ने क्यों कैंसिल की थी शूटिंग

सलमान खान इस समय रियलिटी शो बिग बॉस 18 की होस्टिंग के साथ-साथ एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. अभिनेता ने रविवार को बाब सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कथित तौर पर सभी शूटिंग कैंसिल कर दी थी, जिसके बाद अटकलें लगाई गईं कि वह आगे भी शूट को रद्द ही रखेंगे.

क्या सलमान खान करेंगे सिकंदर फिल्म की शूटिंग

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो बताया कि शूटिंग कैंसिल होने वाली बात सच नहीं है. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि सेट पर अभिनेता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा, “सलमान सर के आसपास हमेशा सुरक्षा रहती थी, लेकिन हाल ही में अतिरिक्त 8-10 कर्मियों को जोड़ा गया है. उनके आने से पहले वे रेकी के लिए आते हैं.”

सलमान खान की वजह से कुछ इस तरह शुरू होगी शूटिंग

सूत्र ने आगे बताया, “अभी 1-2 दिन का शेड्यूल आगे हुआ था, लेकिन कुछ खास नहीं. यदि पहले शूटिंग नवंबर या दिसंबर तक खत्म होने की उम्मीद थी, तो यह जनवरी तक राउंडअप हो जाएगी, लेकिन अभी सभी की सुरक्षा प्राथमिकता है.” मुरुगादोस की मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होने वाली है. जबकि आखिरी दो शेड्यूल मुंबई के एसआरपीएफ ग्राउंड्स में शूट किए गए थे. सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए अगली शूटिंग लोकेशन को प्राइवेट रखा जाएगा. केवल कुछ प्रोडक्शन टीम को ही इस बारे में जानकारी मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो “पहले, योजना हैदराबाद में शूटिंग करने की थी, लेकिन टीम ने पहले मुंबई लेग खत्म करने का फैसला किया.

Also Read- Baba Siddique की हत्या पर अरबाज खान ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हर कोई चिंतित है, लेकिन

Also Read- Baba Siddiqui Murder : सलमान खान मांग लें माफी, जानें किसने और क्यों दी ये सलाह


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular