Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentसलमान खान ने हीरामंडी की इस एक्ट्रेस को शादी के लिए किया...

सलमान खान ने हीरामंडी की इस एक्ट्रेस को शादी के लिए किया था प्रपोज

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिन सहगल हाल ही में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म हीरामंडी-द डायमंड बाजार में अपने किरदार के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने आलमजेब का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह बचपन में अक्सर अपने मामा यानी संजय लीला भंसाली के सेट पर जाया करती थी. एक किस्सा याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान खान ने उन्हें एक बार शादी के लिए प्रपोज भी किया था.

सलमान खान से पहली बार कब मिली थी शर्मिन
हाल ही में जूम के साथ बातचीत में, शर्मिन सहगल से उस सेलिब्रिटी का नाम बताने के लिए कहा गया, जिससे वह अपने जीवन में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिली थीं. इस पर, अभिनेत्री ने बताया कि यह सलमान खान थे, जिनसे उनकी मुलाकात संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम दी दे चुके सनम’ के सेट पर हुई थी, जब वह दो साल की थीं.

Read Also- Heeramandi 2 को लेकर अध्ययन सुमन ने खोले राज, कहा- हमारे लिए इससे बड़ी कोई बात…

Read Also- Heeramandi 2 बनाने को लेकर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वेब सीरीज कभी दोबारा नहीं….

Read Also- Heeramandi में ‘आलमजेब’ के रोल पर बुरी तरह ट्रोल हुईं शर्मिन सहगल, को-स्टार अदिति राव हैदरी ने ऐसे किया एक्ट्रेस का बचाव

सलमान खान ने शर्मिन को शादी के लिए किया था प्रपोज

शर्मिन ने कहा, “मैं 2 या 3 साल की थी, और वह ऐसा था, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? और मैंने कहा, “नहीं!” सहगल ने हंसी के साथ उस किस्सा को याद किया.” अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह अभी भी प्यार किया तो डरना क्या से सलमान खान की ‘ओ ओ जाने जाना’ की फैनगर्ल हैं. उन्होंने कहा कि उस उम्र में वह स्पष्ट रूप से शादी का मतलब नहीं समझती थीं और हर चीज के लिए ना कह देती थीं.

शर्मिन ने हीरामंडी को लेकर कही ये बात
गौरतलब है कि शर्मिन सहगल ने संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में आलमजेब की भूमिका निभाई थी. निर्देशक के उनके ‘मामा’ होने के बावजूद, अभिनेत्री ने कहा था सेट पर उनके साथ कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं किया जाता था. जैसे बाकी स्टार्स शूट कर रहे थे, वैसे ही मैं भी कर रही थी. बता दें कि शर्मिन सहगल ने 2019 में मंगेश हदावले की ‘मलाल’ से अपनी शुरुआत की. बाद में उन्हें 2022 की रिलीज ‘अतिथि भूतो भव’ में सह-कलाकार प्रतीक गांधी के साथ देखा गया. हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है.

Also Read- Heeramandi OTT Release Date: इंतजार हुआ खत्म, हीरामंडी के रिलीज में सिर्फ बचे है एक दिन, इस ओटीटी पर करें एंजॉय


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular