Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainmentSaira Banu Health Update: इस गंभीर बीमारी की चपेट में आईं सायरा...

Saira Banu Health Update: इस गंभीर बीमारी की चपेट में आईं सायरा बानो, जानें अब कैसी है तबीयत

Saira Banu Health Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री को निमोनिया हो गया है और उनकी पिंडली में दो थक्के विकसित हो गए हैं. जिससे वह ज्यादा चल-फिर नहीं पा रही हैं. साल 2021 में अपने पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं.

दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरो बानो की तबीयत होने लगी थी खराब

सायरा बानो 60 दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं और दिवंगत दिलीप कुमार के प्रति उनके लगाव को बॉलीवुड में सच्चे प्यार की मिसाल के तौर पर पेश किया जाता है. साल 2021 में लेजेंड्री एक्टर के निधन के बाद से सायरा टूट गई और उन्होंने कबूल किया कि इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ा. फैंस अभिनेत्री के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

दिलीप कुमार ने कब सायरा बानो से की थी शादी

पिछले साल दिसंबर में, दिलीप कुमार की 101वीं जयंती पर सायरा ने स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के पुराने वीडियो शेयर किए और कैप्शन में लिखा, “एक बार फिर आज 11 दिसंबर है, वह दिन जब आसमान नीला होता है और फूले हुए सफेद बादलों की तरह कुछ सपने होते हैं, जो आसमान में नाचते हुए प्रतीत होते हैं. खुशी और उल्लास से पूरा घर इतने सारे फूलों से भर जाता था… ऐसा लगता था मानो हमने ईडन गार्डन में कदम रख दिया हो.” दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर 1966 को सायरा बानो से शादी की थी. दिग्गज एक्टर का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था.

Also Read- जब संजय दत्त सायरा बानो से शादी करना चाहते थे, वेटरन एक्ट्रेस ने कहा ‘संजय दत्त हमेशा मेरे…’


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular