Saif Ali Khan Birthday: सैफ अली खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों से सैफ ने अपने करियर की शुरुआत की और ओमकारा और तान्हाजी जैसी मूवीज में अपने दमदार प्रदर्शन से सबको इम्प्रेस कर दिया. एक्टर ने हर तरह के किरदार किए है, फिर चाहे वो खूंखार विलेन हो या चाॉर्मिंग लवर बॉय. इन दिनों वो तेलुगु फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर है. आज उनके बर्थडे पर आपको उनका असली नाम बताते हैं.
सैफ अली खान का असली नाम क्या है?
क्रिकेटर मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि साल 1994 में रिलीज हुई उनकी फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और ये दिल्लगी से उनके किस्मत का तारा चमका और दोनों फिल्में हिट रही. मंसूर और शर्मिला ने अपने बड़े बेटे सैफ का नाम साजिद अली खान रखा था. फिल्मों में आने के बाद एक्टर ने अपना नाम सैफ कर लिया. वो साजिद से सैफ बन गए. उनके मैरिज सर्टिफिकेट में उनका नाम साजिद ही रखा गया है.
फिल्म दिल चाहता है को करने से सैफ अली खान ने कर दिया था मना?
फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है आपको याद होगी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मूवी में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना मे मुख्य किरदार निभाया था. हालाकि सैफ ने इस मूवी को करने से पहले मना कर दिया था.
किस वजह से दिल चाहता है को सैफ अली खान ने करने के लिए भरी थी हामी?
डिंपल कपाड़िया के बहुत समझाने के बाद सैफ ने फिल्म के लिए हामी भरी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में सैफ के किरदार के लिए पहले शाइनी आहूजा के नाम पर विचार किया जा रहा था. IMDb के अनुसार, शाइनी का नाम पहले फिल्म के लिए सोचा जा रहा था.
Also Read- क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही पलक तिवारी, मां श्वेता तिवारी बोलीं- ‘हर लड़के के साथ…’
Also Read- सैफ अली खान अक्सर कहते है, अच्छा हुआ करिश्मा नहीं करीना कपूर से हुई मेरी शादी, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप