Sahara India Refund: सहारा ग्रुप में जमा पैसा निकालने के लिए यदि आप परेशान हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां……केंद्र की मोदी सरकार ने सहारा ग्रुप सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए वापस की जाने वाली राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है. इसकी जानकारी कुछ दिन पहले सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई. जानें आप कैसे अपने पैसे का दावा कर सकते हैं और इसे निकाल सकते हैं.
सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए?
-सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या ग्राहक को देनी होगी.
-जमा खाता संख्या ग्राहक को देनी होगी.
-आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर ग्राहक के पास होनी चाहिए.
-जमा कर्ता का पासबुक उसके पास होना चाहिए.
-पैनकार्ड होना चाहिए ( यदि राशि 50 हजार से ज्यादा है)
Sahara India Refund: कैसे करें आवेदन और रजिस्ट्रेशन जानें यहां
-सहारा का रिफंड पाने के लिए सबसे पहले सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल ( पर रजिस्ट्रेशन करें.
-रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम 4 नंबर और आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर भर दें.
-इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरना जरूरी है. इसके बाद फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा.
-ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड कर दें.
-दी गई जानकारी की जांच के बाद रिफंड राशि भेज दी जाएगी.
सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल कब से हुआ है शुरू?
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया गया था जिसके बाद प्रक्रिया शुरू हुई. सहारा ग्रुप की 4 बहु-राज्य सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं की वैध जमा राशि की वापसी के दावे प्रस्तुत करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को पेश किया गया. ये सहमारी समितियां सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि., लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लि., भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि., कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद हैं.
(इनपुट पीटीआई)
Read Also : Sahara India Refund: सहारा इंडिया में जमा पैसों के लिए आप हैं परेशान, तो आपके लिए आई ये गुड न्यूज