Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessSahara India Refund: सहारा में जमा पैसा ऐसे मिलेगा वापस, जानें आसान...

Sahara India Refund: सहारा में जमा पैसा ऐसे मिलेगा वापस, जानें आसान प्रोसेस यहां

Sahara India Refund: सहारा ग्रुप में यदि आपने पैसा जमा करके रखा है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां…केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए वापस की जाने वाली राशि की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ा दी है. इसे अब बढ़ाकर 50,000 रुपये की गई है. इसकी जानकारी सहकारिता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दी गई है. जानें आप कैसे अपने पैसे का दावा कर सकते हैं.

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में जानें

  1. सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या आपको देनी होगी.
  2. जमा खाता संख्या देनी होगी.
  3. अआधार लिंक्ड मोबाइल नंबर आपके पास होनी चाहिए.
  4. जमा कर्ता का पासबुक होना चाहिए.
  5. पैनकार्ड ( यदि राशि 50 हजार से ज्यादा है)

कैसे करें आवेदन और रजिस्ट्रेशन जानें यहां

  1. सहारा का रिफंड पाने के लिए सबसे पहले सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल ( पर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है.
  2. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर भरें.
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे भरना जरूरी है. इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  4. ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करने की जरूरत है.
  5. दी गई जानकारी की जांच के बाद रिफंड राशि भेजी जाएगी.

Read Also : Sahara India Refund: सहारा में जमा पैसों के लिए आप हैं परेशान, तो आपके लिए आई ये गुड न्यूज

सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल कब से हुआ शुरू

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आदेश दिया गया था. इसके बाद सहारा ग्रुप की चार बहु-राज्य सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं की वैध जमा राशि की वापसी के दावे प्रस्तुत करने के लिए सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को पेश किया गया. ये सहमारी समितियां हैं- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि., लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लि., भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि., कोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular