Tuesday, October 22, 2024
HomeWorldRussia-Mongolia News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का गिरफ्तारी वारंट के बावजूद मंगोलिया की...

Russia-Mongolia News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का गिरफ्तारी वारंट के बावजूद मंगोलिया की सरकार ने किया भव्य स्वागत

Russia-Mongolia News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी यात्रा पर मंगोलिया पहुंच चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने 18 महीने पहले पुतिन की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. बता दें यदि कोई गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाता है तो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के सदस्य उसे अमल करने के लिए बाध्य हैं. मंगोलिया अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय का सदस्य देश है. यात्रा शुरू होने से पहले यूक्रेन ने भी मंगोलिया से पुतिन को अदालत को सौंप देने के लिए कहा था. इन सब के बावजूद रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन का मंगोलिया में भव्य स्वागत किया गया. विदेश मंत्री बतमुख खुद उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंची थीं. मंगोलिया की राजधानी के मुख्य चौक पर आयोजित एक समारोह में पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया.

यह भी पढ़ें PM Modi: ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 3-5 सितंबर तक होगी यात्रा

पुतिन का मंगोलिया में भव्य स्वागत

रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन का स्वागत मंगोलिया की राजधानी के मुख्य चौक पर आयोजित एक समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. आईसीसी के आदेश को नजरअंदाज करते हुए मंगोलिया की राजधानी में पुतिन का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और चंगेज खान की स्मारक को रूसी झंडे के रंग में रंग दिया गया. कुछ मानवाधिकार समर्थक एयरपोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार ने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी.

यह भी जानें

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रूस पर यूक्रेन से तीन बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया था और कहा था कि 2 साल से जो यूक्रेन–रूस लड़ाई चल रही है इसके लिए पुतिन जिम्मेदार हैं और वह एक अपराधी हैं. यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता नाबीला मासराली ने कहा कि मंगोलिया को भी अन्य देशों की तरह अपने हितों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय संबंध विकसित करने का अधिकार है लेकिन मंगोलिया 2002 से आईसीसी के रोम संविधि का एक राज्य पक्ष है तो इसके कानूनी दायित्व भी हैं. इसलिए मंगोलिया की सरकार से यह अनुरोध किया गया था कि पुतिन के आगमन पर उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया जाए.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular