Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionक्या आपने भी पूजाघर में रखें हैं पारद शिवलिंग? इन्हें घर में...

क्या आपने भी पूजाघर में रखें हैं पारद शिवलिंग? इन्हें घर में रखना चाहिए या नहीं? पंडित जी से जानें सबकुछ

Parad Shivling At Home : हिंदू धार्मिक ग्रंथों में भगवान को घर में रखने के नियम बताए गए हैं. इन नियमों के अनुसार घर में भगवान की स्थापना करने से इसके शुभ परिणाम मिलते हैं और इंसान के जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर होती हैं. अक्सर लोग अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं. कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने स्थापना की भी होगी. लेकिन उनके नियमों से अनजान होते हैं. जिसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता और पूजा दोष उत्पन्न हो जाता है. क्योंकि शास्त्रों में शिवलिंग की स्थापना से जुड़े कई नियमों का उल्लेख मिलता है. अगर आप भी अपने घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो इसके कुछ नियम हमें बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

घर में पारद शिवलिंग स्थापित करने के नियम
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं होने चाहिए. अगर आपने शिवलिंग की स्थापना की है तो आपको इसकी नियमित रूप से दोनों प्रहर की पूजा-पाठ करनी चाहिए. साथ ही जलाभिषेक जरूर करें.

यह भी पढ़ें – 4 राशि के जातकों को फलता है नीलम, बन सकते हैं रंक से राजा, कैसे करें धारण?

घर में शिवलिंग रखते समय प्राण-प्रतिष्ठा नहीं करना चाहिए. शिवलिंग को स्थापित करने के बाद साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.

इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग पूजा स्थान पर ही हो. इन्हें घर की किसी दूसरी जगह पर न रखें. ऐसा करना आपके लिए अशुभ माना जाता है. इसके साथ ही पूजा स्थान पर भगवान शिव के पूरे परिवार की तस्वीर भी होनी जरूरी है.

घर में पारद शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं?
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार घर में पारद शिवलिंग की स्थापना शुभ होती है. पारद शिवलिंग जो पारे और चांदी के मिश्रण से मिलकर बने हों वे घर में सकारात्मकता ऊर्जा उत्पन्न करते हैं. इन्हें घर में रखना बेहद शुभ होता है. इससे किसी प्रकार का कोई पूजा दोष नहीं लगता.

इसके साथ ही चांदी और पारे से बना शिवलिंग ग्रहों के लिए भी फलदाई माना गया है. ये ग्रहों की स्थिति को मजबूत करता है और इससे ग्रह दोष उत्पन्न नहीं होता है. ऐसे में घर में पारद शिवलिंग की स्थापना जरूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें – Dinner Best Time: सूर्यास्त से पहले क्यों करना चाहिए भोजन? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानें डिनर का सही समय

वहीं पारद शिवलिंग की घर में स्थापना करने से चंद्रमा मजबूत होता है और इससे शुभ परिणाम मिलते है. क्योंकि चांदी का संबंध चंद्रमा से होता है. ऐसे में व्यक्ति की मानसिक शांति बनी रहती है और उसमें फैसले लेने की क्षमता बढ़ जाती है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular