Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessPM Modi वाला 'सिक्का', ममता दीदी के 'गृह' में तैयार!

PM Modi वाला ‘सिक्का’, ममता दीदी के ‘गृह’ में तैयार!

PM Modi Coin: आपने बाजार में तो बहुत सारे सिक्के देखे होंगे. उनमें से कई सिक्कों से आपने खरीदारी भी की होगी. 1, 2, 5, 10, 20 और 50 रुपये के सिक्कों के बारे में तो प्राय: हर कोई जानता है. लेकिन, एक सिक्का ऐसा है, जिसे पीएम मोदी वाला सिक्का कहा जाता है. इसका कारण यह है कि इस सिक्के को तब लॉन्च किया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2023 में संसद के नए भवन का उद्घाटन किया था. यह सिक्का न 10 का है, न 20 का और न ही 50 का, बल्कि यह 75 रुपये का सिक्का है. आइए, इस सिक्के की खासियत के बारे में जानते हैं.

कोलकाता के टकसाल में तैयार हुआ 75 रुपये का सिक्का

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी वाले 75 रुपये के सिक्के को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में तैयार किया गया है. इसके आकार के बारे में वित्त मंत्रालय का कहना है कि इसके किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार का निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक कराया गया. इस पर नए संसद भवन का चित्र भी बनाया गया है.

कैसा है पीएम मोदी वाला सिक्का

पीएम मोदी वाले 75 रुपये के इस सिक्का का वजन 33 ग्राम है. इस सिक्के को 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल और जिंक के मिश्रण से तैयार किया गया है. इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर बताया जा रहा है. इस सिक्के पर नए संसद भवन के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा है. इन सिक्कों पर अशोक स्तंभ भी चित्रित है और हिंदी में संसद संकुल और अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है. 75 रुपये के इस सिक्के पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा गया है.

क्या बाजार में भी बिकेगा 75 रुपये का सोना

अब आपके मन में सवाल पैदा हो रहा होगा कि पीएम मोदी वाला यह सिक्का बाजार में आम लोगों के लिए कब उपलब्ध होगा. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो 50 फीसदी चांदी वाला यह सिक्का जल्द ही आम आदमी के लिए बाजार में उपलब्ध हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इसकी कीमत 1200 से 1500 रुपये के बीच हो सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि इस सिक्के को भारत सरकार की द सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular