Thursday, December 19, 2024
HomeSportsRR vs SRH, IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का...

RR vs SRH, IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

RR vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों ही टीमें हर हाल में यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिटेर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. जबकि सनराइजर्स को पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इंपैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज़ अहमद.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर : शिमरोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन.

RR vs RCB, IPL 2024: आरसीबी की टीम फिर साबित हुई चोकर्स, अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारी

IPL 2024: मैदान पर विराट कोहली का जोश देखकर युवा खिलाड़ी भी हैरान

कप्तानों ने कही यह बात

टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजों को फायदा मिलता है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम काफी बेहतर कर रहे हैं. हमने बल्लेबाजी में अपनी क्षमता का 70 फीसदी खेला और हम जीत की सीमा पार करने में सफल रहे. हम बेहतर गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को कम के स्कोर पर रोकना चाहेंगे. जगह के हिसाब से हमारी तैयारी पक्की है.
सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमें अपनी वही आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी. कुछ दिन पहले हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी नीचे आ गए हैं. आज रात एक और मौका है. यह मैदान थोड़ा बड़ा है. उनादकट की टीम में वापसी हो गई है. एडेन मार्कराम भी अंदर आए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, शिमरोन हेटमायर, नंद्रे बर्गर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मार्कंडेय, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular