Thursday, December 19, 2024
HomeSportsRR vs SRH, IPL 2024: राजस्थान को हराकर हैदराबाद फाइनल में, अब...

RR vs SRH, IPL 2024: राजस्थान को हराकर हैदराबाद फाइनल में, अब रविवार को केकेआर से होगा मुकाबला

RR vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रविवार को सनराइजर्स का मुकाबला फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सनराइजर्स को ही पहले क्वालीफायर में हराकर केकेआर फाइनल में पहुंचा था. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा. लीग के शुरुआत में टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में वे लड़खड़ा गए. हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी थी.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया था फैसला

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. ट्रेंट बोल्ट ने पावर प्ले में ही 3 विकेट चटकाकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. लेकिन हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया. राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला था. एक समय लग रहा था कि राजस्थान इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगे, लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्हें 36 रन कम के ही स्कोर पर रोक दिया.

IPL 2024: मैदान पर विराट कोहली का जोश देखकर युवा खिलाड़ी भी हैरान

IPL 2024: आरसीबी का टूटा रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

आवेश और ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3-3 विकेट

सनराइजर्स की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने महज 12 रनों का योगदान दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 28 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली. वह भी बड़ा स्कोर पोस्ट नहीं कर पाए. राहुल त्रिपाठी आज पूरे फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने 15 गेंद पर 37 रन जड़ दिए. लेकिन बोल्ट ने उनको भी आउट कर दिया. बोल्ट थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन पावर प्ले में उन्होंने 3 विकेट निकाले. 3 सफलता आवेश खान को भी मिली. सनराइजर्स का बाकी कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया.

राजस्थान रॉयल्स बाहर

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को पावर प्ले में केवल एक झटका लगा, लेकिन वह रनों की गति को तेज नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें थी. उन्होंने 21 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए. ध्रुव जुरेल आखिर तक संघर्ष करते रहे और उन्होंने 35 गेंद पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. जुरेल के बाद के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए और यही टीम की हार का मुख्य कारन बना. राजस्थान का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अब टूट गया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular