Saturday, November 16, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को चूमा, फूट-फूटकर...

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को चूमा, फूट-फूटकर रोए

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. भारत ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के आंसू नहीं थम रहे थे. सभी खिलाड़ी सारे गिले शिकवे शिकायत छोड़ एक-दूसरे से लिपटकर भावुक हो रहे थे. दूसरी ओर इस क्षण को हर कोई अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर था. इसी दौरान मैदान में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान रह गए.

रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को चूमा

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर इंटरव्यू दे रहे थे, उसी समय पीछे से कप्तान रोहित शर्मा वहां पहुंच गए. इंटरव्यू जारी था और रोहित ने हार्दिक पांड्या के गाल को चूम लिया. इसपर हार्दिक भी काफी भावुक हो गए. एक अन्य वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या को गोद में उठाते दिख रहे हैं.

फूट-फूटकर रोए हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, हार्दिक पांड्या भावुक हो गए. उनकी आंखें नम हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगे. उसी समय रोहित शर्मा ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया और गले लगा लिया. इसपर हार्दिक का दिल भर आया और आंसू बहने लगे. रोहित और पांड्या का दोनों वीडियो भावुक करने वाला है.

भारत की जीत में हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका रही. कप्तान रोहित शर्मा ने पांड्या को आखिरी ओवर फेंकने के लिए बुलाया. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. पांड्या पर पूरी दुनिया की नजरें और रोहित शर्मा की उम्मीदें थीं. पांड्या ने भरोसे को कायम रखा और आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. सूर्या ने असंभव कैच को बाउंड्री के पास लपका और टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित किया. पांड्या ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में केवल 8 रन दिए और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. पांड्या ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिग्गज खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा, दोनों दिग्गज के साथ खेलना अद्भुत रहा. हम सभी उन्हें मिस करेंगे.

आईपीएल में रोहित शर्मा और पांड्या के बीच कड़वाहट सुर्खियों में थी

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कड़वाहट की खबरें सुर्खियों में रहीं. मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद पांड्या और रोहित में कई बार अनबन की खबरें आईं. दोनों को मैदान में कई बार उलझते हुए भी देखा गया. पांड्या को दर्शकों ने भी जमकर ट्रोल किया. लोगों ने पांड्या को ताने भी दिए. हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने कड़वाहट की खबरों को खारिज भी किया था. मालूम हो आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था और पांड्या को नया कप्तान बनाया गया.

Also Read: T20 World Cup 2024: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20I से लिया संन्यास

Also Read: T-20 World Cup Final: रोहित शर्मा का आखिर में लिया ये फैसला कर गया काम, पूरी तरह उलझ गए अफ्रीकी बल्लेबाज


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular