Thursday, December 19, 2024
HomeSportsतुम लोग मुझे मरवाओगे… Rohit Sharma का मजाकिया अंदाज, पुजारा और रहाणे...

तुम लोग मुझे मरवाओगे… Rohit Sharma का मजाकिया अंदाज, पुजारा और रहाणे को लेकर कह दी ये बात

Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑसट्रेलिया के खिलाफ गाबा मैदान पर खेला गया तीसरा टेस्ट कल बुधवार को ड्रॉ कराने में कामयाब हो गई. टेस्ट मैच के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया. रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इसकी जानकारी दी. इसी दौरान रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ पुजारा और रहाणे के बारे में बात करते हुए ऐसी बात कह दी कि वहां मौजूद लोग हंसने लगे. 

दरअसल तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमने इतने साल साथ में क्रिकेट खेला है, लेकिन जब वे जाते हैं तो उनकी कमी खलती है. हम हमेशा दोस्त हैं. हम दौरों पर मिलते रहेंगे, लेकिन अलग रूप में. अजिंक्य मुंबई में रहता है तो उससे मुलाकात हो जाती है. पुजारा तो राजकोट में छिपे रहते हैं, इसलिए मिलना नहीं हो पाता. उन्होंने काफी रन बनाए हैं और भारत को मैच जिताने में काफी मदद की है. लेकिन हां दोनों ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है. तुम लोग मुझे मरवाओगे, ऐसे सवाल पूछकर समस्या में डाल देते हो. वे दोनों कभी परफॉर्म करके वापसी कर सकते हैं, उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं. रोहित के इस जवाब के बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगे. 

रहाणे और पुजारा ने नहीं लिया है संन्यास

रहाणे ने अपने क्रिकेट कैरियर में 85 टेस्‍ट खेले हैं. इस दौरान 144 पारियों में उन्‍होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक ठोके हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में अब तक 103 टेस्ट की 176 पारियों में उनके नाम 7197 रन बनाए हैं. दोनों ने ही अपना आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था. हाल ही संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे ने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 432 रन बनाए, जबकि पुजारा ने इसी साल नवंबर में सौराष्ट्र के लिए रणजी खेला है. 

चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बारिश के नाम रहा. इस टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 260 रन बनाए. दो पारियों में ही मैच का पांचवां दिन आ गया. आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए जीत का लक्ष्य 275 रन रखा, लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को रद्द करना पड़ा. पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल

IND vs AUS: ‘खुद उठा लो’,  गेंद को जमीन पर गिराकर Akash Deep ने ट्रेविस हेड को दिखाया ठेंगा 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular