T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अबतक 7 मैच खेलकर रोहित शर्मा ने कुल 248 रन बना लिए हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 281 रनों के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज टॉप पर बने हुए हैं. जबकि 255 रन बनाकर ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर उनका बल्ला फाइनल में चलता है और 72 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वो विराट कोहली के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जिसपर पिछले 10 साल से विराट कोहली का कब्जा कायम है. 2013-14 में विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 319 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जमाया था.
6 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अगर 6 रन बना लेते हैं, तो विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. रोहित शर्मा के बल्ले से 6 रन बनते ही वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अबतक 34 मैचों की 32 पारियों में कुल 1216 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 46 मैचों की 43 पारियों में 1211 रन बना लिए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप पांच बल्लेबाज
विराट कोहली – 34 मैच, 32 पारी – 1216 रन
रोहित शर्मा – 46 मैच, 43 पारी – 1211 रन
महेला जयवर्धने – 31 मैच , 31 पारी – 1016 रन
जोस बटलर – 35 मैच, 34 पारी, 1013 रन
डेविड वॉर्नर – 41 मैच, 41 पारी, 984 रन
एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
विराट कोहली – 2013-14, कुल 319 रन
तिलकरत्ने दिलशान – 2009 कुल 317 रन
बाबर आजम – 2021-22, कुल 303 रन
महेला जयवर्धने – 2010, कुल 302 रन
विराट कोहली – 2022-23, कुल 296 रन