Robert F Kennedy Jr : अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. वे दूसरी बार राष्ट्रपति के पद पर बैठने वाले हैं. इससे पहले टीम बना रहे हैं, जिसमें कई अहम लोगों को जगह दी जा रही है. उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट और ह्यूमन सर्विस के लिए रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को चुना है. वे एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट रह चुके हैं. रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को आरएफके भी कहा जाता है. उनके स्वास्थ्य संबंधी विचारों को अक्सर खतरनाक कहा जाता है. उनको मेडिसीन, वैक्सीन और फूड सेफ्टी का काम सौपा गया है. इसके अलावा वे मेडिकल रिसर्च और सोसाइटी सेफ्टी का काम भी देखेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट ट्रुथ सोशल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय से, अमेरिकियों को दवा कंपनियां परेशान कर रहीं हैं. स्वास्थ्य के मामले में ये धोखाधड़ी और भ्रामक सूचना देने में लगे हुए हैं. कैनेडी को इसलिए चुना गया है ताकि वे ऐसी दिक्कतों से लोगों को बाहर निकाल सकें.
डोनाल्ड ट्रंप को कैनेडी ने कहा- थैंक्स
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा घोषणा किए जाने के कुछ देर बाद, कैनेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए थैंक्स…मैं अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम करूंगा. हम साथ मिलकर काम करेंगे. साइंस, मेडिसीन, इंडस्ट्री को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. यह हमारे लिए अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे.
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर कौन हैं?
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर दुनिया के सबसे प्रमुख एंटी-वैक्सीन वर्कर में से एक हैं. वे दुनिया के सबसे पावरफुल पॉलिटिकल फैमिली से आते हैं. वे दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. उन्होंने पिछले साल डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन के लिए जो बिडेन को चुनौती दी थी. बाद में राष्ट्रपति पद के नॉमिनेशन की दौड़ में स्वतंत्र रूप से भाग लिया. हालांकि, बाद में कैनेडी ने रिपब्लिक पार्टी के साथ एक समझौता किया. उन्होंने ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करना शुरू कर दिया.
Read Also : Tulsi Gabbard : कौन हैं तुलसी गबार्ड ? हिंदू महिला जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने दी अहम जिम्मेदारी