Saturday, November 16, 2024
HomeSports'ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी एक चमत्कार' BGT से पहले शास्त्री...

‘ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी एक चमत्कार’ BGT से पहले शास्त्री ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी

BGT: टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक भयंकर कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी को चमत्कार बताया है. उन्होंने दुर्घटना के कुछ दिनों बाद अस्पताल में ऋषभ पंत से मुलाकात की थी, तब उन्हें लगा था कि शायद इस बल्लेबाज का क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा. पंत ने इसी साल आईपीएल के दौरान सफेद गेंद के क्रिकेट में वापसी की और फिर दलीप ट्रॉफी के माध्यम से लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी की. वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे. शास्त्री ने न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “ईमानदारी से कहूं तो अगर आपने उसे देखा होता तो आप उसके फिर से क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते थे.”

BGT: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पंत

रवि शास्त्री ने आगे कहा, “मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. उसकी हालत बहुत खराब थी. चोट लगने के एक महीने बाद मैं उसे अस्पताल देखने गया था. वह बुरी तरह से जख्मी था और उसके शरीर पर निशान थे. उनका बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ था और जगह-जगह टांके लगे थे. वहां से ठीक होकर क्रिकेट खेलना चमत्कार जैसा था. इसके बाद विश्व कप जीतने वाली टीम में खेलना और टेस्ट टीम का हिस्सा बनना वाकई एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.”

Sanju Samson: संजू के छक्के से चोटिल हुई महिला, रोते फैन से संजू ने मांगी माफी, देखें वीडियो

IND vs SA: “संजू और तिलक तो रोके नहीं रुक रहे थे”, खुशी से गदगद लक्ष्मण ने बांधे तारीफ के पुल

BGT: ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है पंत का प्रदर्शन

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के अपने दो दौरों पर 62 की औसत से रन बनाए हैं और खेल में वापसी के बाद से वह अविश्वसनीय फॉर्म में हैं. शास्त्री ने कहा, “वह इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस फॉर्म में हैं और एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे ऑस्ट्रेलिया डरता है. यह बात सचमुच चमत्कार के जैसा है, क्योंकि उन्हें जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब वे चलने में भी असमर्थ थे. जब आप अब उनसे बात करते हैं तो खेल के प्रति उनका सम्मान और भी बढ़ जाता है.”

Rishabh Pant

BGT: एक समय काफी डरे हुए थे पंत

अपने एक्सीडेंट पर बात करते हुए ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मेरे जीवन में पहली बार मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं सब कुछ छोड़ रहा हूं. मुझे लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है. जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो मुझे लगा कि किसी आध्यात्मिक शक्ति ने मुझे बचा लिया. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि यह कितना बुरा हो सकता था. डॉक्टरों ने तो मुझसे अंग-भंग करने की भी बात कही थी.” पंत को बाद में एयरलिफ्ट करके मुंबई ले जाया गया, जहां उनके घुटने के तीन लिगामेंट का रिकंस्ट्रक्शन किया गया.

(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से ली गई है)



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular