Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentShubman Gill संग डेटिंग रूमर्स पर रिधिमा पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कही...

Shubman Gill संग डेटिंग रूमर्स पर रिधिमा पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

Ridhima Pandit Shubman Gill: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रिधिमा पंडित अपनी ग्लैमरस अदाओं और जबरदस्त एक्टिंग की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि बीते कई महीनों से अभिनेत्री एक और वजह से लाइमलाइट में है, कारण कुछ और नहीं बल्कि क्रिकेटर शुबमन गिल संग लिंकअप है. एक दिन सोशल मीडिया पर अचानक खबरें आई कि एक्ट्रेस शुबमन को डेट कर रही हैं. हालांकि तुरंत ही रिधिमा ने क्लियर कर दिया कि ये बातें महज अफवाह हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने इसको लेकर बात की और बताया कि मेरी और शुबमन की डेटिंग रूमर्स बिल्कुल भी पीआर स्टंट नहीं था. अगर मुझे ये सब करना होता तो मैं बिग बॉस में कर लेती.

रिधिमा पंडित बोली- शुबमन एक होनहार क्रिकेटर हैं

रिधिमा पंडित ने साल 2016 में टीवी शो बहू हमारी रजनी कांत से डेब्यू किया था. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ को काफी वैल्यू देती हूं. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए आज कड़ी मेहनत की है. इंडस्ट्री में अफवाह फैलने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “इन दिनों अफवाह फैलाना बहुत आसान है. यह अच्छी बात है कि उन्होंने मुझे शुबमन गिल से जोड़ा, जो एक होनहार क्रिकेटर हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन, लोग मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से जोड़ सकते थे जो 75 साल का हो, और लोग वो भी मान जाते.”

Also Read- Shubman Gill क्रिकेट के बाद म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर! इस हसीना संग लड़ाएंगे इश्क, देखें PHOTOS

रिधिमा पंडित ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कही ये बात

रिधिमा पंडित ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा, कभी-कभी अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलने में समय लगता है. मैं पॉजिटिव होकर इंतजार करती हूं. अगली बार वह नीरज पांडे की अपकमिंग ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. रिधिमा ने कहा, मुझे कई म्यूजिक वीडियो और टीवी शो में छोटे रोल के लिए ऑफर्स मिले, लेकिन इसे करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनकी हर एक फोटो पर फैंस भर-भरकर कमेंट्स करते हैं.

Also Read- Sara Ali Khan या सारा तेंदुलकर? किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? Koffee With Karan 8 में हो गया खुलासा



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular