Wednesday, October 30, 2024
HomeEntertainmentRemembering Vinod Mehra: सिर्फ रेखा से करते थे विनोद मोहब्बत, जाने एक...

Remembering Vinod Mehra: सिर्फ रेखा से करते थे विनोद मोहब्बत, जाने एक प्रेम कहानी जो रह गई अधूरी

विनोद मेहरा : एक स्टार, जिनकी एक्टिंग और मोहब्बत ने लोगों का दिल छू लिया

Remembering Vinod Mehra: विनोद मेहरा, बॉलीवुड के एक कमाल के अभिनेता, जिन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपनी सादगी और शानदार एक्टिंग से दीवाना बना दिया. उन्होंने 1958 की फिल्म रागिनी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की और फिर कई फिल्मों में बतौर लीड एक्टर अपनी जगह बनाई. उनके करियर में बहुत सी टॉप अभिनेत्रियों के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों ने पसंद की, लेकिन रेखा के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों रही. घर और औरत जैसी फिल्मों में दोनों का साथ फैंस के लिए यादगार बन गया.

Remembering vinod mehra

रेखा से मोहब्बत लेकिन शादी पर था सवाल

विनोद और रेखा के रिश्ते की चर्चा उस समय के अखबारों में काफी रही. ये कहा जाता था कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी, लेकिन विनोद की मां ने इस शादी को मंजूरी नहीं दी, जिससे दोनों का रिश्ता टूट गया. हालांकि 2004 में एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने इन बातों का जवाब देते हुए कहा कि वे दोनों सिर्फ एक-दूसरे के बहुत करीब थे. जब सिमी गरेवाल ने उनसे पूछा, “1973 में आपने विनोद मेहरा से शादी की थी?” इस सवाल पर रेखा ने सीरियस होकर जवाब दिया, “एक्सक्यूज मी ?” लेकिन जब सिमी ने इस बात को फिर से उठाया, तो रेखा ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा, “नो. विनोद मेहरा हमेशा मेरे बहुत करीब थे, लेकिन हम शादीशुदा नहीं थे.”

तबस्सुम ने किया उनके रिश्ते का खुलासा

इस बात की जानकारी विनोद मेहरा की करीबी दोस्त और पॉपुलर टीवी होस्ट तबस्सुम ने भी की थी. तबस्सुम टॉकीज शो पर उन्होंने बताया कि विनोद और रेखा एक-दूसरे के बहुत करीब थे और दोनों में गहरी मोहब्बत थी, लेकिन शादी नहीं हो पाई. तबस्सुम ने कहा, “विनोद मेहरा ने सिर्फ एक से मोहब्बत की, और वो थी रेखा , लेकिन उनकी शादियां तीन हुईं.”

तीन शादियां लेकिन दिल में रही रेखा की जगह

विनोद मेहरा ने पहली शादी मीना ब्रोका से की, लेकिन फिर उनका दिल बिंदिया गोस्वामी पर आ गया. दोनों ने शादी की, लेकिन उनका रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. इसके बाद विनोद मेहरा ने किरन से शादी की, जो उनके जीवन के आखिरी वक्त तक उनके साथ रहीं.

प्रभात खबर की टीम की ओर से विनोद मेहरा को श्रद्धांजलि

आज विनोद मेहरा की पुण्यतिथि के मौके पर प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से जो छाप छोड़ी है, वो अमर है. भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों से वो हमेशा जिंदा रहेंगे.

Also read:Rekha Birthday: कभी पिता ने नाम देने से कर दिया था इनकार, दुखों से भरा रहा बचपन फिर कैसे बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन रेखा

Also read:Remembering Guru Dutt: कमाल के कलाकार थे दत्त साहब, तो फिर आखिर क्यों 39 साल की उम्र में दी खुद की जान

Also read:Remembering Mukesh Ji: कभी ट्रेजेडी किंग के नाम से जाने जाते थे, आज भी दिलों पर राज कर रहे हैं मुकेश


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular